झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: नीति आयोग की बैठक में झारखंड सरकार करेगी विशेष पैकेज की मांग, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - अपडेट खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...टर्मिनल चरण में ‘डेटा लॉस’ का शिकार हुआ एसएसएलवी : इसरो, राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वालों को बधाई दी, राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत के लिए पीएम मोदी ने दिया भावुक संदेश, National Javelin Day: क्यों मनाते हैं जैवलिन थ्रो दिवस, क्या है नीरज चोपड़ा से इसका कनेक्शन, जानें...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Aug 7, 2022, 1:00 PM IST

  • टर्मिनल चरण में ‘डेटा लॉस’ का शिकार हुआ एसएसएलवी : इसरो

ISRO ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से देश का सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D1 लॉन्च किया. हालांकि, यह ‘डेटा लॉस’ (सूचनाओं की हानि) का शिकार हो गया और उससे संपर्क टूट गया है.

  • नीति आयोग की बैठक, केसीआर और नीतीश नदारद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की अहम बैठक हो रही है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं. (Niti Ayog governing council meeting)

  • नीति आयोग की बैठक आजः झारखंड सरकार करेगी विशेष पैकेज की मांग

पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग (NITI Aayog) की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक (NITI Aayog meeting) रविवार को नई दिल्ली में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) शामिल होंगे. जिसमें झारखंड में संभावित सुखाड़ को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से विशेष पैकेज की मांग (demand special package) की जाएगी.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वालों को बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाजों रोहित टोकस और मोहम्मद हुसामुद्दीन, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल और पहलवानों दीपक नेहरा एवं पूजा सिहाग को रविवार को बधाई दी.

  • राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत के लिए पीएम मोदी ने दिया भावुक संदेश

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए मेडल की बरसात लगातार हो रही है. 50 किग्रा. फ्री-स्टाइल कुश्ती में पूजा गहलोत ने देश के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. लेकिन पूजा गहलोत ने इसके बाद भी देश से माफी मांगी और कहा कि वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाईं. पूजा भावुक हुईं और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया.

  • National Javelin Day: क्यों मनाते हैं जैवलिन थ्रो दिवस, क्या है नीरज चोपड़ा से इसका कनेक्शन, जानें

देशभर में आज राष्ट्रीय जैवलिन थ्रो डे मनाया जा रहा (National Javelin Throw Day) है. यह पहला जैवलिन थ्रो दिवस रहा जो अब हर साल मनाया जाएगा.

  • सिर्फ तीन दिन ही क्यों, हर दिन फहराइए तिरंगा: नवीन जिंदल

एक ऐसे वक्त जब ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम आगे बढ़ रही है, उस शख्स को याद करना भी ज़रूरी है, जिसने दस साल अदालत में इस बात की लड़ाई लड़ी कि झंडा साल में सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन ही नहीं, हर दिन कोई भी अपने घर या दफ्तर पर फहरा सकता है. ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने उस शख्स यानी मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल से झंडे को लेकर बातचीत की...

  • हजारीबाग में अंधेरा कायम है! गंभीर हाल में आए मरीज का टॉर्च की रोशनी में इलाज, खुली पोल तो उड़ गए प्रशासन के होश

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (Hazaribagh Medical College Hospital) में लापरवाही की पोल खोलती तस्वीरें सामने आईं हैं. एक व्यक्ति ने डीसी को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ट्रॉमा सेंटर में एक मरीज का इलाज टॉर्च से किया जा रहा है.

  • झारखंड में सुखाड़ जैसे हालात पर हाई लेवल मीटिंगः 15 अगस्त तक की स्थिति देखने के बाद उचित कदम उठाएंगे- कृषि सचिव

झारखंड में सुखाड़ की स्थिति को लेकर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उच्चस्तरीय बैठक (Badal Patralekh held high level meeting) की. जिसमें सभी जिलों को 10 अगस्त तक वर्षा और खेती की रिपोर्ट (Rain and Farming Report) मुख्यालय भेजने के निर्देश दिया गया है.

  • RCP सिंह ने JDU को बताया डूबता जहाज, कहा- नीतीश कुमार कभी नहीं बन पाएंगे PM

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जमीन (RCP Singh Property Dispute) को लेकर जो विवाद शुरू हुआ वह दूर तक जाने की संभावना है. इसी बीच आरसीपी सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार और पार्टी के आला नेताओं पर वार किया. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details