- अवैध खनन और शेल कंपनी मामले में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
रांची में कई जगहों पर ईडी की रेड चल रही है. बताया जा रहा है कि अवैध खनन को लेकर यह छापेमारी की जा रही है.
- झारखंड हाई कोर्ट में खनन पट्टा मामले की होगी सुनवाई, सीएम हेमंत सोरेन देंगे जवाब
झारखंड हाई कोर्ट में आज खनन पट्टा मामले (Mining Lease Case) की सुनवाई होगी. सीएम हेमंत सोरेन को पूरे मामले में विस्तृत जवाब देना है.
- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में गुरुवार को मिले कोरोना के चार नए संक्रमित, एक्टिव केस 45 के पार
झारखंड में कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को राज्य में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले और दो कोरोना मरीज रिकवर हुए. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस 47 पर पहुंच गया है.
- आईएमडी ने 7 मई से उत्तर पश्चिम, मध्य भारत में लू की दी चेतावनी
आईएमडी ने कहा कि राजस्थान में सात मई से नौ मई तक, और आठ मई और नौ मई को दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में लू की स्थिति बनने का अनुमान है. उत्तर मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है.
- 100 फीसदी सब्सक्राइब हुआ LIC का IPO, निवेशक 9 जनवरी तक लगा सकेंगे बोली
NSE के अनुसार, गुरुवार शाम 7 बजे तक एलआईसी का आईपीओ 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया. शेयर बाजारों में शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी के 16,20,78,067 शेयरों के लिये 16,68,60,765 बोलियां प्राप्त हुईं. यह कुल शेयरों की तुलना में 1.03 गुना है.
- नक्सली नंद किशोर महतो के मौत की जांच करेगी सीआईडी, हाजत में फांसी के फंदे से लटका मिला था शव