झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: देवघर में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जानें झारखंड की अब तक 10 बड़ी खबरें

देवघर में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर यात्रियों की बस खाई में गिरी, 26 लोगों की मौत, MP सीएम ने जाना हाल, पीएम मोदी आज वित्त व कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालयों के 'अनुप्रतीकात्मक सप्ताह' समारोह का करेंगे उद्घाटन, नोटों पर दिख सकती है टैगौर और कलाम की फोटो : रिपोर्ट, झारखंड सरकार पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- भ्रष्टाचार और हेमंत सोरेन ये पर्यायवाची बन गए हैं...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Jun 6, 2022, 9:02 AM IST

  • देवघर में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

आज सीएम हेमंत सोरेन का देवघर दौरा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री यहां आयोजित राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

  • उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर यात्रियों की बस खाई में गिरी, 26 लोगों की मौत, MP सीएम ने जाना हाल

यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास यात्रियों से भरी एक बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 4 यात्री घायल हैं. जिनका इलाज जारी है. हादसे की सूचना पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान देर रात देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

  • पीएम मोदी आज वित्त व कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालयों के 'अनुप्रतीकात्मक सप्ताह' समारोह का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के ‘अनुप्रतीकात्मक सप्ताह’ (आइकानिक वीक) समारोह का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी.

  • अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की हुई 'अरंगेत्रम' सेरेमनी, शामिल हुईं बड़ी हस्तियां

अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट ने 'अरंगेत्रम' में भरतनाट्यम कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. राधिका मर्चेंट नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की होने वाली 'दुल्हन' हैं.

  • नोटों पर दिख सकती है टैगौर और कलाम की फोटो : रिपोर्ट

भारतीय नोट पर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर और मिसाइलमैन कलाम की भी फोटो दिख सकती है. दरअसल करेंसी नोटों पर कई अंकों के वॉटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

  • झारखंड सरकार पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- भ्रष्टाचार और हेमंत सोरेन ये पर्यायवाची बन गए हैं

रांची में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने विश्वास रैली में हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड सरकार पर बरसते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार और हेमंत सोरेन ये पर्यायवाची बन गए हैं.

  • झारखंड कांग्रेस का बीजेपी पर निशानाः जेपी नड्डा का मंच से कमल खिलाने की बात करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन- राजेश ठाकुर

रांची में भाजपा की विश्वास रैली को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप (Congress accuses JP Nadda to violating Code of Conduct) लगाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि मांडर विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा ने विश्वास रैली का आयोजन किया.

  • कमल भूषण हत्याकांड के आरोपी डब्लू-छोटू का रहा है आपराधिक इतिहास, 2009 में पुलिसकर्मी की भी कर चुके हैं हत्या

कमल भूषण हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस ऑफिसर की भी हत्या की है. बताया जा रहा है कि सुखदेव नगर थाने (Sukhdev Nagar Police Station) के एक पुलिस अधिकारी की हत्या 2009 में हुई थी. इस हत्याकांड में भी डब्लू और छोटू संलिप्त था.

  • धनबाद के बीएसएफ जवान की करंट लगने से मौत, त्रिपुरा इलाके में बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात था रवि शंकर साव

धनबाद जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. धनबाद के बीएसएफ जवान की करंट लगने से मौत की खबर आई. त्रिपुरा इलाके में बांग्लादेश बॉर्डर में तैनात बीएसएफ जवान रवि शंकर साव मौत से पूरा कोयलांचल गमगीन हो गया है.

  • रांची में पेट के डॉक्टरों का जुटान, कहा- जंक फूड से बढ़ रही हैं बीमारियां

रांची में पेट की बीमारियों के डॉक्टरों का जुटान हुआ. इस दो दिवसीय जुटान में प्रसिद्ध डॉक्टर नागेंद्र रेड्डी भी शामिल हुए. इस दौरान पेट की बीमारियों और उसके इलाज पर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details