- BJP Foundation Day: झारखंड में कुछ इस तरह मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस
भाजपा अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी देशभर में कार्यक्रम कर रही है. रांची में भी भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और लोगों को बीजेपी की नीति और सिद्धांतों के बारे में लोगों को बताया.
- आज का भारत बिना डर या दबाव के अपने हितों के लिए अडिग रहता है: मोदी
BJP के 42वें स्थापना दिवस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं, विधायकों-सांसदों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है.
- खूंटी में बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
मंगलवार देर रात दो गुटों में हुए विवाद के कारण आज खूंटी बंद है. बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण है, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
- चैत्र नवरात्रि विशेष: नील पर्वत पर बैठकर माता करती हैं हरिद्वार की रक्षा, शांत एवं उग्र रूप में हैं विराजमान
हरिद्वार में शिवालिक पर्वत माला पर मां चंडी देवी का पौराणिक मंदिर हैं. यहां मां चंडी के दो रूप देखने को मिलते हैं. एक रूप मां का रौद्र रूप में हैं, जो खंभ के रूप में विराजमान हैं. जबकि, दूसरा मूर्ति के रूप में विराजमान हैं. यहां पर मां चंडिका ने शुंभ और निशुंभ राक्षसों का वध किया था. जानिए मां चंडी की महिमा...
- झारखंड में नई आपदा दे रही है दस्तक, नीचे जा रहा है जलस्तर, आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ, क्या है उपाय
झारखंड में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है. अपार्टमेंट कल्चर की वजह से धड़ल्ले से हो रही डीप बोरिंग की वजह से झारखंड का भू-गर्भ जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. अप्रैल के महीनें में ही राजधानी समेत कई शहरों के बोरिंग सूखने लगे हैं. झारखंड में पानी की समस्या और उससे निपटने के क्या हैं उपाय जानकारी दे रहे हैं पर्यावरणविद नीतीश प्रियदर्शी.
- VIDEO: खासमहल प्रोजेक्ट में चोरी की कोशिश, एक शख्स की जमकर पिटाई