- हम अगली पीढ़ी के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICDRI) को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि हम अगली पीढ़ी के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने, सबसे गरीब और कमजोर लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
- LIC का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला; 9 मई को होगा बंद
देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी पब्लिक ऑफर बुधवार को खुदरा और संस्थागत निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. सरकार का लक्ष्य बीमा दिग्गज में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को कम करके लगभग 21,000 करोड़ रुपये अर्जित करना है. एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ), जो अब खुदरा और संस्थागत निवेशकों के लिए खुला है, 9 मई को बंद होने वाला है. एलआईसी ने निर्गम के लिए 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य बैंड तय किया है.
- रांची सिविल कोर्ट में हो सकती है सीएम हेमंत सोरेन की पेशी, धरना प्रदर्शन से जुड़ा है मामला
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अरगोड़ा थाना से जुड़े धरना प्रदर्शन के मामले में कोर्ट में हाजिरी लगा सकते हैं. 2019 में उनके खिलाफ में कांड संख्या 149/19 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
- खूंटी में पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, मारा गया सबजोनल कमांडर लाका पहान
खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर लाका पहान को मार गिराया है. इंडीपीढ़ी जंगल में हुई मुठभेड़ में के दौरान वो मारा गया.
- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना की संभावित चौथी लहर की सुगबुगाहट, कम जांच में मिलने लगे अधिक केस
झारखंड में एक बार फिर कोरोना का डर सताने लगा है. मंगलावर, 3 मई को राज्य में ईद की वजह से हुए कम जांच में भी 8 नए संक्रमित (New Covid-19 Cases in Jharkhand) मिले हैं, जिसके बाद कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 35 हो गई.
- पलामू में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल