- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : जेरेमी लालरिगुंना ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
जेरेमी 67 किग्रा भारवर्ग में सुनहरी कामयाबी हासिल की. उन्होंने स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा वेट उठाया.
- कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का आरोप, सरकार गिराने के लिए हर विधायक को 10 करोड़ का ऑफर, अरगोड़ा थाने में जीरो FIR दर्ज
पश्चिम बंगाल में पकड़े गए तीनों विधायकों के बाद झारखंड की राजनीति में सियासी उतल पुथल मच गया है और माना जा रहा है कि कई विधायकों को 10 करोड़ रुपए देकर के सरकार गिराने के लिए प्रलोभन दिया गया था. बहरहाल अनूप सिंह ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
- कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक कांग्रेस से सस्पेंड, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने की घोषणा
पश्चिम बंगाल में लाखों रूपये कैश के साथ पकड़े विधायकों को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार को कोई खतरा नहीं है.
- बीजेपी ने रची थी हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश, बिकने वाला हो या खरीदने वाला दोनों पर हो कार्रवाईः राजेश ठाकुर
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के तीन विधायकों के कैश के साथ पकड़े जाने से सियासत गर्मा गई है. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची थी. बिकने वाला हो या खरीदने वाला दोनों पर कार्रवाई हो.
- महंगाई पर कल हो सकती है चर्चा, 'डिफेंसिव नहीं आक्रामक बैटिंग' करेगी सरकार
मानसूत्र सत्र लगातार बाधित हो रहा है. 18 जुलाई से सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन मात्र दो दिन ही ठीक से संसद में कामकाज हो सका है. उम्मीद है कि सोमवार से सत्र ठीक से चलेगा, क्योंकि सरकार विपक्ष की उस मांग पर सहमत हो गई है, जिसमें उन्होंने महंगाई और जीएसटी पर चर्चा की मांग की थी. सरकार के सूत्रों का कहना है कि वह इस मुद्दे पर दबेगी नहीं, बल्कि विपक्ष को बेनकाब करेगी. (discussion on inflation).
- लातेहार में माओवादियों के छिपाए केन बम बरामद, एक सप्ताह पहले भी मिले थे केन बम