झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@5PM: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दूसरा गोल्ड समेत जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Top News

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : जेरेमी लालरिगुंना ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का आरोप, सरकार गिराने के लिए हर विधायक को 10 करोड़ का ऑफर, अरगोड़ा थाने में जीरो FIR दर्ज, कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक कांग्रेस से सस्पेंड, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने की घोषणा, बीजेपी ने रची थी हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश, बिकने वाला हो या खरीदने वाला दोनों पर हो कार्रवाईः राजेश ठाकुर, महंगाई पर कल हो सकती है चर्चा, 'डिफेंसिव नहीं आक्रामक बैटिंग' करेगी सरकार...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Jul 31, 2022, 5:01 PM IST

  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : जेरेमी लालरिगुंना ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

जेरेमी 67 किग्रा भारवर्ग में सुनहरी कामयाबी हासिल की. उन्होंने स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा वेट उठाया.

  • कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का आरोप, सरकार गिराने के लिए हर विधायक को 10 करोड़ का ऑफर, अरगोड़ा थाने में जीरो FIR दर्ज

पश्चिम बंगाल में पकड़े गए तीनों विधायकों के बाद झारखंड की राजनीति में सियासी उतल पुथल मच गया है और माना जा रहा है कि कई विधायकों को 10 करोड़ रुपए देकर के सरकार गिराने के लिए प्रलोभन दिया गया था. बहरहाल अनूप सिंह ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

  • कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक कांग्रेस से सस्पेंड, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने की घोषणा

पश्चिम बंगाल में लाखों रूपये कैश के साथ पकड़े विधायकों को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार को कोई खतरा नहीं है.

  • बीजेपी ने रची थी हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश, बिकने वाला हो या खरीदने वाला दोनों पर हो कार्रवाईः राजेश ठाकुर

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के तीन विधायकों के कैश के साथ पकड़े जाने से सियासत गर्मा गई है. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची थी. बिकने वाला हो या खरीदने वाला दोनों पर कार्रवाई हो.

  • महंगाई पर कल हो सकती है चर्चा, 'डिफेंसिव नहीं आक्रामक बैटिंग' करेगी सरकार

मानसूत्र सत्र लगातार बाधित हो रहा है. 18 जुलाई से सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन मात्र दो दिन ही ठीक से संसद में कामकाज हो सका है. उम्मीद है कि सोमवार से सत्र ठीक से चलेगा, क्योंकि सरकार विपक्ष की उस मांग पर सहमत हो गई है, जिसमें उन्होंने महंगाई और जीएसटी पर चर्चा की मांग की थी. सरकार के सूत्रों का कहना है कि वह इस मुद्दे पर दबेगी नहीं, बल्कि विपक्ष को बेनकाब करेगी. (discussion on inflation).

  • लातेहार में माओवादियों के छिपाए केन बम बरामद, एक सप्ताह पहले भी मिले थे केन बम

लातेहार पुलिस ने रविवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम को माओवादियों द्वारा छिपाए गए केन बम मिले. उन्हें निष्क्रिय किया जा रहा है.

  • लातेहार में जंगली हाथी की मौत, अपराधियों ने निकाल लिए दांत! जांच में जुटे वन विभाग अधिकारी

लातेहार में एक जंगली हाथी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. इस हाथी के दांत भी नहीं है. माना जा रहा है कि हाथी की मौत के बाद अपराधी उसकी दांत कांटकर ले गए. हालांकि पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी.

  • जहां जहां कांग्रेस और टीएमसी की सरकार है वहां पर पैसों की बरसात हो रही है- दीपक प्रकाश

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कैश के साथ पकड़े तीन कांग्रेस विधायक के मामले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गयी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जहां जहां कांग्रेस और टीएमसी की सरकार है, वहां पैसों की बरसात हो रही है.

  • कीचड़ को लेकर मेले में महासंग्राम, आपस में भिड़ी दो लड़की और उनकी सेहलियां, जमकर चले लात और घूंसे

कीचड़ पड़ने को लेकर पलामू के डिज्नीलैंड मेला में जमकर मारपीट हुई. दो लड़कियां और उनकी सहेलियां आपस में भिड़ गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • पीएम मुद्रा लोन और आवास दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, ऑनलाइन लिया पैसा

पलामू में मोहम्मदगंज प्रखंड के वीरधवर गांव में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और आवास दिलाने के नाम पर कई लोगों से 5 लाख की ठगी की गई. ठग के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details