झारखंड

jharkhand

TOP10@9AM: देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 3, 2022, 9:03 AM IST

देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई, झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना केस, मिले 6 नए संक्रमित, एक्टिव मामले 30 के पार, बर्लिन में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी, 'नए' भारत का किया गुणगान, गुमला में 4 साल के मासूम भाई की गला रेत कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग का शोकॉज नोटिस, गिरिडीह में बच्ची को चूहा कुतरने के मामला पर कार्रवाई, दो जीएनएम सेवामुक्त और एक एएनएम निलंबित...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

  • देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई

ईद-उल-फितर का त्योहार आज देशभर में मनाया जा रहा है (Eid celebration all over india). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है (President Kovind pm modi convey wishes).

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना केस, मिले 6 नए संक्रमित, एक्टिव मामले 30 के पार

देश में बढ़ते कोरोना मामलों और चौथी लहर की आशंकाओं के बीच एकबार फिर झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. सोमवार को झारखंड में कोरोना के 6 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि 4 रिकवर भी हुए हैं लेकिन, राज्य में कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 31 पर पहुंच गया है.

  • बर्लिन में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी, 'नए' भारत का किया गुणगान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तीन दिनों के विदेश दौरे पर हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की.

  • यूक्रेन को सहायता देने से सैन्य तैयारी अप्रभावित : अमेरिका

अमेरिकी सांसदों ने यह आशंका जतायी है कि यूक्रेन को हथियार का जखीरा देने से अमेरिका के सैन्य भंड़ार में भारी कमी आयी है. जिसका पेंटागन ने खंड़न किया है और कहा कि अमेरिका यदि आवश्यकता हुई तो अपने जेवलिन व स्ट्रिंगर हथियारों का उत्पादन को बढ़ा देगी. फिलहाल इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.

  • गुमला में 4 साल के मासूम भाई की गला रेत कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गुमला में चचेरे भाई ने चार साल के मासूम की गला रेत कर हत्या (Murder in Gumla) कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मासूम बच्चे के शव को बरामद कर थाना ले गई. पुलिस ने आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है.

  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग का शोकॉज नोटिस, खुद को खनन पट्टा जारी करने के मामले में पूछा-कार्रवाई क्यों न की जाए

भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को खुद को पत्थर खदान खनन पट्टा आवंटित करने के मामले में शोकॉज नोटिस भेजा है. इसमें चुनाव आयोग ने पूछा है कि कारण स्पष्ट करिए आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए.

  • गिरिडीह में बच्ची को चूहा कुतरने के मामला पर कार्रवाई, दो जीएनएम सेवामुक्त और एक एएनएम निलंबित

गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में कर्मियों की लापरवाही के कारण चूहों ने एक नवजात बच्ची को कुतर दिया. इस मामले को इटीवी भारत ने उठाया तो इस मामले में कार्रवाई की गई है. दो जीएनएम को सेवामुक्त कर दिया गया है. वहीं, एक एएनएम को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही चिकित्सक पर कार्यवाई के लिए पत्र लिखा गया है.

  • विधायक सरयू राय ने कहा- कोरोना प्रोत्साहन राशि मामला नहीं हुआ खत्म, मुख्यमंत्री ने मांगी है फाइल

प्रोत्साहन राशि को लेकर सूबे में चल रही गहमागहमी अभी थमी नहीं है. विधायक सरयू राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फाइल मंगाई है. अब देखना है कि इस मामले में उनका क्या रूख होता है.

  • 19वें एशियन गेम्स के लिए संभावित भारतीय महिला कबड्डी टीम घोषित, झारखंड की आरती का भी चयन

19वें एशियन गेम्स के लिए संभावित भारतीय महिला कबड्डी टीम का चयन हो चुका है. इसमें देशभर से 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इन संभावित खिलाड़ियों में झारखंड से भी एक खिलाड़ी का चयन हुआ है. वो खिलाड़ी हैं आरती.

  • शराब कारोबार के जरिए मनी लाउंड्रिंग की जांच शुरू, झारखंड के बड़े कारोबारी तिवारी बंधुओं को ईडी ने भेजा नोटिस

झारखंड में शराब कारोबार के जरिए मनी लाउंड्रिंग की आशंका में ईडी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके भाई अमरेंद्र तिवारी को नोटिस जारी किया है. हाई कोर्ट में इनके खिलाफ पीआईएल दायर होने के बाद ईडी ने मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details