झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: रांची के ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - सांसद निशिकांत दुबे

रांची के ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज, आपसी भाईचारे की कामना, विधायक सरयू राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज, रांची में बारात में डांस कर रहे युवक की गोली मार कर हत्या, हजारीबाग का रहने वाला था शख्स, बोलेरो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत, कई गंभीर, झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना केस, मिले 6 नए संक्रमित, एक्टिव मामले 30 के पार...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : May 3, 2022, 12:58 PM IST

  • ईद-उल-फितरः रांची के ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज, आपसी भाईचारे की कामना

ईद-उल-फितर यानि ईद का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. रांची के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ईद की नमाज अदा की. गले लगकर एक-दूसरे को बधाई दी.

  • देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई

ईद-उल-फितर का त्योहार आज देशभर में मनाया जा रहा है (Eid celebration all over India). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है (President Kovind pm modi convey wishes).

  • विधायक सरयू राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज, ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन का मामला

पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. उन पर ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है.

  • Crime in Ranchi: रांची में बारात में डांस कर रहे युवक की गोली मार कर हत्या, हजारीबाग का रहने वाला था शख्स

रांची में हजारीबाग के एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक बाराती बनकर रांची आया था. घटना डोरंडा थाना क्षेत्र की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश कर रही है.

  • Accident in Palamu: बोलेरो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत, कई गंभीर

पलामू में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक बोलेरो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार (Bolero hit a parked truck) दी. हादसे में तीन की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना केस, मिले 6 नए संक्रमित, एक्टिव मामले 30 के पार

देश में बढ़ते कोरोना मामलों और चौथी लहर की आशंकाओं के बीच एकबार फिर झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. सोमवार को झारखंड में कोरोना के 6 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि 4 रिकवर भी हुए हैं लेकिन, राज्य में कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 31 पर पहुंच गया है.

  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग का शोकॉज नोटिस, खुद को खनन पट्टा जारी करने के मामले में पूछा-कार्रवाई क्यों न की जाए

भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को खुद को पत्थर खदान खनन पट्टा आवंटित करने के मामले में शोकॉज नोटिस भेजा है. इसमें चुनाव आयोग ने पूछा है कि कारण स्पष्ट करिए आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए.

  • Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार में रौनक, जानिए कब है सोना खरीदने का सर्वोत्तम समय

रांची में अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार में रौनक देखी जा रही है. अक्षय तृतीया में सोने की खरीदारी का विशेष महत्व होता है, इसके लिए ग्राहक खरीददारी के लिए शुभ मुहूर्त में अपने गहनों के ऑर्डर तक दे दिए हैं. इसको लेकर राजधानी के गहनों की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

  • गुमला में 4 साल के मासूम भाई की गला रेत कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गुमला में चचेरे भाई ने चार साल के मासूम की गला रेत कर हत्या (Murder in Gumla) कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मासूम बच्चे के शव को बरामद कर थाना ले गई. पुलिस ने आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है.

  • कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने सांसद निशिकांत दुबे पर लगाया आरोप, कहा- पैसे कहां से आए हमेशा रहती है चिंता

कांग्रेस नेता और पूर्व गोड्डा सांसद फुरकान अंसारी ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर जमीन माफिया और गलत सलत कर जमीन का कारोबार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे को हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि पैसे कहां से आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details