झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: यूपी में फ्री गैस सिलेंडर!, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - ETV Jharkhand News

यूपी में चुनाव जीतने के बाद सरकार ने अपने वादे के अनुसार फ्री गैंसे सिलेंडर देने की बात कही है. कैबिनेट के नए वित्तीय घोषणापत्र में हर परिवार को तीन सिलेंडर मुफ्त देने की योजना तैयार करने का फैसला लिया गया है. लोहरदगा में नक्सलियों को बड़ा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, झारखंड में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है, 7वीं बार Petrol और Diesel की कीमतों में बढ़ोतरी, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : Mar 29, 2022, 1:08 PM IST

  • Explosives Recovered in Lohardaga: नक्सलियों को बड़ा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

लोहरदगा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है. फिर एक बार सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक को बरामद किया है. गुप्त सूचना पर अभियान चलाते हुए घाटोपहाड़ से विस्फोटक बरामद किया गया है.

  • 7वीं बार Petrol और Diesel की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई कीमतें

देश में ईंधन की कीमतें लगातार बेतहाशा बढ़ती ही जा रही है. आज मंगलवार को 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये. पिछले 8 दिनों में आज 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं.

  • Jharkhand Market Price: झारखंड में क्या है फल, सब्जी और खाद्य पदार्थ की कीमत, जानें लेटेस्ट रेट

झारखंड में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. कई दिनों से फल और खाद्यान्न के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं सब्जी की कीमत में कमोबेश उतार-चढ़ाव जारी है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.

  • केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों पर प्रतिकूल असर डालने वाली सरकार की कथित गलत नीतियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है.

  • हजारीबाग में करोड़ों की अवैध लकड़ियां जब्त, झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

हजारीबाग में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने तीन टीमों का गठन कर हजारीबाग के वनक्षेत्रों में छापेमारी की और करोड़ों की अवैध इमारती लकड़ियां जब्त की. इसके अलावा आरा मशीन का संचालन करने वालों को भी पकड़ा गया.

  • Naxal in Jharkhand: कामरेड कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने चार राज्यों में बुलाया बंद

भाकपा माओवादियों का प्रमुख रणनीतिकार कामरेड कंचन दा पुलिस की गिरफ्त में है. उसकी गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 5 अप्रैल को 4 राज्यों में बंद बुलाया है.

  • Farmers in Latehar: लातेहार के इस गांव में खूंटे से बंधे रहते हैं जानवर, खुले में छोड़ना है मना, जानिए क्यों

लातेहार के मोंगर गांव में किसानों को जानवरों से फसल नुकसान की चिंता नहीं रहती है. क्योंकि यहां वो फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं. वजह यह है कि जानवरों को गांव में खुला छोड़ना मना है. यहां हमेशा उन्हें बांध कर रखा जाता है.

  • IPL 2022, 5th Match: आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का पांचवां मुकाबला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

  • पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने सत्ताधारी दल जदयू नेता दीपक मेहता की राजधानी पटना में गोली मारकर हत्या (Murder in Patna) कर दी है. घटनास्थल से चार खाली खोखे बरामद किए गए हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

  • जंग के बीच आमने-सामने वार्ता करेंगे यूक्रेन और रूस, NATO ने 6 विमान किए तैनात

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के 33 दिन पूरे हो चुके हैं. आज जंग का 34वां दिन है. रूस और यूक्रेन के वार्ताकार आज से इस्तांबुल में शुरू हो रही दो दिवसीय आमने-सामने की बातचीत में हिस्सा लेंगे. दूसरी तरफ नाटो को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से अमेरिका ने नौसेना के छह विमान तैनात कर दिए हैं. बता दें कि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details