झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@11AM: लू बरपाएगी कहर, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी

तपती गर्मी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. देश में औसतन तापमान 45 डिग्री के पार है. देश के करीब 70 फीसदी हिस्से में भीषण गर्मी है. मौसम विभाग की माने तो मई-जून में लू कहर बरपाएगी. उत्तर पश्चिम भारत में ऑरेंज अलर्ट, चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में कमांड में कोरोना!, IIT मद्रास में अब तक 171 कोविड पॉजिटिव मिले, दुमका में बारातियों से भरी बस पलटी, 12 घायल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना सीएम केसीआर से की मुलाकात...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Apr 29, 2022, 11:02 AM IST

  • गुरुग्राम में पारा 45 के पार, दिल्ली में 12 साल बाद अप्रैल में पड़ी इतनी गर्मी, उत्तर पश्चिम भारत में ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली ने गुरुवार को भीषण गर्मी का सामना किया और सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तामपान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह पिछले 12 साल में अप्रैल महीने में सबसे अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी में इससे पहले 18 अप्रैल 2010 को सबसे अधिक 43.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जबकि 29 अप्रैल 1941 को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जो अप्रैल महीने में अब तक का सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड है.

  • Jharkhand Corona Updates: चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में कमांड में कोरोना! गुरुवार को मिला महज एक नया संक्रमित

पूरे देश में बढ़ते कोरोना मामलों और संभावित चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में गुरुवार को महज एक नया संक्रमित मिला है. एक संक्रमित ठीक भी हुआ है. हालांकि, झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या अभी भी 28 है.

  • IIT मद्रास में अब तक 171 कोविड पॉजिटिव मिले

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास से अब तक कुल 171 कोविड​​​​-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि बीते बुधवार को यह आंकड़ा 11 ही था.

  • Accident in Dumka: दुमका में बारातियों से भरी बस पलटी, 12 घायल

दुमका में बारातियों से भड़ी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे बस में सवार 12 लोग घायल हो गए. बस में 80 लोग सवार थे. घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना सीएम केसीआर से की मुलाकात, जल्द करेंगे गैर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की बैठक

हैदराबाद में सीएम हेमंत सोरेन अपनी मां का इलाज करवाने के लिए पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना सीएम केसीआर से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों ने गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों की जल्द ही एक बैठक करने पर सहमति जताई है.

  • रांची में रेप के एक साल के बाद थाने में एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रांची में रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दुष्कर्म की इस वारदात को पिछले साल चुटिया के एक होटल में अंजाम दिया गया था.

  • रामगढ़ डीसी के नाम पर साइबर ठगी की कोशिश, डीसी का फोटो लगाकर फर्जी नंबरों से भेजा जा रहा है मैसेज

रामगढ़ में साइबर अपराधी डीसी का फोटो लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ठगी की कोशिश कर रहे हैं. डीसी माधवी मिश्रा ने फर्जी नंबरों से आए फोन कॉल और मैसेज पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

  • साइबर अपराधियों के जाल में फंसे सीसीएल अफसर, ऐसे लगा 3.75 लाख का चूना

रांची से एक बार फिर साइबर क्राइम की खबर आई है, जहां अपराधियों ने सीसीएल अधिकारी से 3.75 लाख रुपए ठग लिए. घटना के बाद सीसीएल अफसर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

  • देश में कहीं नहीं है कोयले की कमी, पावर प्लांट के पास 10 दिन का स्टॉक: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी

झारखंड में इन दिनों बिजली संकट है. राज्य के कई नेताओं का आरोप है कि केंद्र की तरफ से बिजली नहीं दी जा रही है. कई लोग ये भी कह रहे थे कि देश के पावर प्लांट में कोयले की कमी है. इन अटकलों पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है. पावर प्लांट के पास पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है.

  • हजारीबाग में तरबूज की खेती से बदली 800 महिलाओं की जिंदगी, बनाई अलग पहचान

हजारीबाग में 800 महिलाओं के एक समूह ने तरबूज की खेती कर अपनी अलग पहचान बनाई है. तरबूज की खेती में जुटी महिलाओं के हौसले को देखकर कई संस्था भी उनकी मदद के लिए आगे आयी है. डीसी नैंसी सहाय ने इन महिलाओं की सफलता को टीम वर्क का शानदार उदाहरण बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details