झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: अनिल आदिनाथ बस्तावड़े की जमानत रद्द, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - IPL 2022

अनिल आदिनाथ बस्तावड़े की जमानत रद्द, ईडी कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, राज्यपाल रमेश बैस ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य की गतिविधियों की दी जानकारी, रांची में कारोबारी से PLFI ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, दहशत में पूरा परिवार, झारखंड में बिजली संकट पर पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, चुनावी वादे की याद दिलाई...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Apr 28, 2022, 9:03 AM IST

  • Money Laundering Case: अनिल आदिनाथ बस्तावड़े की जमानत रद्द, ईडी कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

मनी लाउंड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आरोपी पुणे के अनिल आदिनाथ बस्तावड़े के खिलाफ ईडी कोर्ट के द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जमानत शर्तों के उल्लंघन पर अनिल वस्तावड़े के खिलाफ ये वारंट जारी किया गया है.

  • राज्यपाल रमेश बैस ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य की गतिविधियों की दी जानकारी

राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने पीएम मोदी और गृहमंत्री को झारखंड की तमाम गतिविधियों की जानकारी दी.

  • रांची में कारोबारी से PLFI ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, दहशत में पूरा परिवार

रांची में नक्सली संगठन पीएलएफआई के द्वारा कारोबारी से रंगदारी की मांग की गई है. 50 लाख रुपये की मांग से पूरा परिवार दहशत में है.

  • पीएम की बैठक में अरविंद केजरीवाल की आराम वाली अंगड़ाई, भाजपा ने कह दिया केयरलेस सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग के दौरान अरविंद केजरीवाल की रिलैक्स वाले अंदाज को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बैठक का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अभद्र व्यवहार से अपनी फजीहत कराते हैं. वीडियो में अरविंद केजरीवाल सिर के पीछे हाथ रखकर आराम से बैठे नजर आ रहे हैं. केजरीवाल की इस आराम की मुद्रा को भाजपा ने मुद्दा बना दिया है. भाजपा ने मैनरलेस सीएम ऑफ दिल्ली बताकर इस वीडियो को ट्वीट किया है.

  • आखिर यूट्यूब ब्लॉगर के पीछे क्यों भागे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने एक यूट्यूब ब्लॉगर को एक्सपोज करने का दावा करते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो की खासियत यह है कि इंटरव्यू लेने ब्लॉगर भागता दिख रहा है और तेजप्रताप उसका पीछा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

  • झारखंड में बिजली संकट पर पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, चुनावी वादे की याद दिलाई, कहा-समाधान के लिए कदम उठाएं

झारखंड में बिजली संकट पर पूर्व मुख्यमंत्रियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, साथ ही समस्या के समधान के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है.

  • IPL 2022: DC 'नो बॉल' विवाद को भुलाकर वापसी को बेताब, आज KKR से होगी टक्कर

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मैच गुरुवार (28 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें अपने-अपने अभियान को पटरी पर लाने के मकसद से उतरेंगी. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर भी नजरें रहेंगी जो अभी तक अपनी क्षमता के साथ उचित न्याय नहीं कर पाए हैं. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

  • पेट्रोल-डीजल के दाम ने लगाई सियासी आग, पीएम की अपील पर झारखंड में छिड़ी बहस

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बुधवार को देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दाम पर चिंता जताई. इस दौरान उन्होंने दाम कम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से टैक्स घटाने और झारखंड समेत कई राज्यों के वैट न कम करने पर भी चर्चा की. इसने झारखंड का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और भाजपा विधायक अमित मंडल में वार-पलवार का मामला सामने आया है.

  • झारखंड में 30 अप्रैल तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, लू की चपेट में कई जिले

झारखंड में गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 28 अप्रैल को राज्य के रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिले के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. हालांकि, 30 अप्रैल से मौसम में बदलाव होने की संभावना है.

रांची में ईडी ने मेकॉन के इंजीनियर की संपत्ति जब्त की है. सीबीआई ने उपेंद्र नाथ मंडल के खिलाफ 30 अक्टूबर 2017 को मामला दर्ज किया था. चार्जशीट दायर करने के बाद ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details