सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम के बाद अब सफल हुए 802 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तिथि भी जारी कर दी गई है. आयोग कार्यालय में 9 मई से 16 मई तक इंटरव्यू लिया जाएगा. इधर सातवीं से दसवीं जेपीएससी रिजल्ट पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
- उत्तर-पश्चिम भारत में लू का प्रकोप थमा, पांच दिन तक राहत के आसार
आज विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. राज्य में चल रही गर्मी के बीच ओडिशा सरकार ने स्कूल सुबह 6 से 9 कर दिए हैं.
- रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं को नहीं सताएगी गर्मी, जानिए क्या है खास इंतजाम
भीषण गर्मी को देखते हुए रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर के सभी प्रमुख स्थानों में वाटर कूलर और अस्थायी शेड का निर्माण किया गया है. रजरप्पा मंदिर परिसर में विशेष प्रबंध पर श्रद्धालुओं ने खुशी जताई है.
- खूंटीः दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
खूंटी में एक जूते-चप्पल की दुकान में आग लग गई. दुकान को ईद की दुकानदारी को लिए सजाया गया था लेकिन भीषण आग में सारा सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
- यूरोपीय देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, जर्मनी पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जर्मनी पहुंच चुके हैं. 2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है. यहां पीएम मोदी वह जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज (Olaf Scholz) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.