- Murder in Ranchi: रांची में मर्डर, पति ने की सिलवट से कूट कर पत्नी की हत्या
रांची के चान्हों में एक 30 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. हत्या उसके पति ने ही की है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
- Jharkhand Corona Updates: राज्य के 23 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं, सिर्फ रांची में मिले 3 नए मरीज
सोमवार को झारखंड में कोरोना के 3 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं एक संक्रमित के ठीक होने के साथ झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है. अभी राजधानी रांची में ही एक्टिव केस हैं.
- बाबूलाल ने सीएम को लिखी चिठ्ठी: राज्य के अधिकारियों पर उत्पाद नियमों की अवहेलना का आरोप
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ सीएम को पत्र लिखा है. बाबूलाल ने राज्य के अधिकारियों पर उत्पाद नियमों की अवहेलना का आरोप लगाया है.
- आईएमडी : दिल्ली और असम में हो सकती है बारिश, झारखंड और पंजाब में चलेगी लू
अगले 24 घंटों के दौरान (weather updates today), सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति (heat Wave Update) संभव है. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि 19 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश (Delhi Rainfall) हो सकती है.
- झारखंड में पंचायत चुनावः गांव की सरकार बनाने में महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी, नामांकन करने में पुरुषों से हुईं आगे
झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बार पुरुषों की तुलना में नामांकन में महिलाएं आगे हैं. पूरे राज्यभर में भारी संख्या में महिलाएं पर्चा दाखिल कर रही हैं.
- रांची स्मार्ट सिटी को सम्मानः केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने दिया स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवार्ड