झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: लोहरदगा में 5 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Latest News in Hindi

लोहरदगा में 5 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसा के बाद लगी थी रोक, चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला महिला यात्री का पैर, फिर ऐसे बची जान, मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े केस में ईडी की जांच शुरू, शिकायतकर्ता ठेकेदार को भेजी गई नोटिस, PMO के पदाधिकारी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत मिली : दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Apr 16, 2022, 9:05 AM IST

  • लोहरदगा में 5 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसा के बाद लगी थी रोक

लोहरदगा में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था. जिले में 5 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

  • चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला महिला यात्री का पैर, फिर ऐसे बची जान

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा टल गया, जहां चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक महिला यात्री का पैर फिसलने से उसकी जान जाते जाते बची है. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की महिला जवानों की सक्रियता से महिला बाल-बाल बची है.

  • मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े केस में ईडी की जांच शुरू, शिकायतकर्ता ठेकेदार को भेजी गई नोटिस

झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम और बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़े मामले में ईडी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला 22 जून 2020 को बरहरवा में हाट बाजार की बंदोबस्ती के टेंडर विवाद से जुड़ा हुआ है. मामले में ईडी के द्वारा शिकायतकर्ता ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है.

  • PMO के पदाधिकारी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत मिली : दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर

दिल्ली पुलिस को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में तैनात एक अधिकारी के खिलाफ जालसाजी व प्रतिरूपण की शिकायत मिली है. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने स्वयं ही इसकी जानकारी दी है.

  • अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से ज्यादा टैक्स देती हैं कमला हैरिस

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल ने व्हाइट हाउस में अपने पहले वर्ष के दौरान भारतीय करेंसी के अनुसार 4.66 करोड़ रुपये कमाए और टेक्स के रूप में 1.14 करोड़ अदा किया है. जबकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डौग एम्हॉफ ने 2021 में 12.63 करोड़ रूपये की आय हुई और 3.99 करोड़ रुपये का टैक्स भरा. हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नें व्हाइट हाउस में अपने पहले वर्ष के दौरान केवल 57,249 रूपया का कर दिया था.

  • हनुमान जयंती 2022 पर खासः इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होंगे महावीर हनुमान, ऐसे करें पूजा-अर्चना

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा यानी हनुमान जयंती 2022 शनिवार को मनाई जाएगी. इस दिन खास मंत्रों के जाप से विघ्न बाधा दूर होते हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • त्रिकूट रेस्क्यू ऑपरेशन में पन्नालाल को ही सम्मान क्यों? ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद की मंशा पर उठाए सवाल

त्रिकूट रेस्क्यू ऑपरेशन में सिर्फ पन्नालाल को सम्मान मिलने से ग्रामीण मायूस हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने भी रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई है लेकिन उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला.

  • पत्रकार के सवाल पर भड़के शिक्षा मंत्री, कहा- बिहारी हैं तो माइक-वाइक लेकर चले जाइए बिहार

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने स्थानीय नीति पर सवाल करने वाले पत्रकार को कहा कि अगर आप बिहारी हैं तो माइक-वाइक लेकर चले जाइए बिहार.

  • मुंबई : पुडुचेरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

मुंबई : मुंबई के माटुंगा स्टेशन पर शुक्रवार रात पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि, रेलवे का यातायात प्रभावित हो गया है.

  • पूर्व सांसद सालखन मुर्मू का हेमंत सरकार पर वार, खतियान आधारित नीति लाने का झूठ बोलने का लगाया आरोप

आदिवासी नेता सालखन मुर्मू ने हेमंत सोरेन सरकार पर खतियान पर आधारित नीति लाने का झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में खतियान आधारित नियोजन नीति नहीं बल्कि भाषा और संस्कृति आधारित नीति की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details