झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@5PM: दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम गिरने से 6 मजदूरों की मौत, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Top News

दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम गिरा, 6 मजदूरों की मौत, मनसुख मंडाविया ने शुरू किया 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव', कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का रांची दौरा, जेएमएम के फैसले पर पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा, इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं होने से छात्रों में नाराजगी, केओ कॉलेज के गेट पर ताला जड़ किया हंगामा, चार मंजिला इमारत से गिरकर युवक की मौत, 12 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी मामले में था मुख्य गवाह...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Jul 15, 2022, 5:05 PM IST

  • दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम गिरा, 6 मजदूरों की मौत

नई दिल्ली में अलीपुर क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन गोदाम शुक्रवार को अचानक भरभराकर गिर पड़ा. जिसमें छह मजदूरों की मौत होने की सूचना है. इसमें कई और लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं.

  • मनसुख मंडाविया ने शुरू किया 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव'

सभी पात्र वयस्कों को नि:शुल्क एहतियाती खुराक प्रदान करने के लिए 75 दिनों के 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर आज से शुरू हो गया है.

  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का रांची दौरा, जेएमएम के फैसले पर पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का रांची दौरा है. अपने दो दिवसीय दौरे में प्रदेश प्रभारी देर शाम राजकीय अतिथिशाला में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस कोटे से मंत्री और विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं. इसके साथ ही 16 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा करेंगे.

  • इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं होने से छात्रों में नाराजगी, केओ कॉलेज के गेट पर ताला जड़ किया हंगामा

केओ कॉलेज गुमला के छात्रों ने कॉलेज गेट पर शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि साजिश के तहत केओ कॉलेज गुमला में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद की जा रही है.

  • चार मंजिला इमारत से गिरकर युवक की मौत, 12 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी मामले में था मुख्य गवाह

कोडरमा के तिलैया थाना इलाके में एक युवक राजू कुमार की चार मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई. राजू 12 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी मामले में मुख्य गवाह था.

  • पूर्व नक्सली कमांडर जीतन सिंह खेरवार की गोली मारकर हत्या, 2018 में किया था सरेंडर

लातेहार के छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात गांव में पूर्व नक्सली कमांडर जीतन सिंह खेरवार की हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की रात 10-15 की संख्या में आए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

  • निजी क्षेत्र में स्थानीय नीति के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सौंपेंगे दस हजार युवाओं को ऑफर लेटर, तैयारी पूरी

निजी क्षेत्र में स्थानीय नीति के तहत पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दस हजार युवाओं को ऑफर लेटर सौंपने जा रहे हैं. 16 जुलाई को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Ranchi DC Rahul Kumar Sinha) ने तैयारियों का जायजा लिया.

  • इंटरनेट और यूट्यूब से मिसाइल बना रहे नक्सली, छकरबंधा के ध्वस्त ठिकानों से मिले अवेशष

छकरबंधा में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद मिसाइल के अवशेष मिले हैं. माओवादी IED की तकनीक के आधार पर मिसाइल बनाने की कोशिश कर रहे थे. अवशेषों को जब्त करने के बाद उसकी जांच की जा रही है.

  • सरकारी गोदाम में बर्बाद हो रही है गरीबों की चीनी, विभाग ने टेक्निकल प्रॉब्लम का बनाया बहाना

गिरिडीह के सरकारी गोदाम में लापरवाही की वजह से कई महीनों से रखी चीनी खराब हो रही है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद विभाग ने टेक्निकल कारणों का बहाना बनाया है.

  • Student Union Election 2022: नामांकन पूरा होते ही होगा छात्र संघ चुनाव!, तैयारियों में जुटे राज्य के विश्वविद्यालय

झारखंड के सरकारी विश्विद्यालयों की ओर से छात्र संघ चुनाव 2022 (Student Union Election 2022) कराने की तैयारी की जा रही है. साल 2019 के बाद बीते दो सालों में छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण कई समस्याएं आई हैं. इस बार विश्वविद्यालयों में नामांकन पूरा होने के बाद ही छात्र संघ चुनाव कराना संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details