- त्रिकुट रोपवे हादसाः 17 घंटे बाद भी हवा में लटके हैं 48 लोग, रेस्क्यू में हो रही है परेशानी
देवघर में त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद रेस्क्यू का काम जारी है. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल रही है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू हो नहीं पा रहा है, लोग हवा में ही लटके हुए हैं.
- NIA कोर्ट में मानव तस्कर पन्नालाल महतो की पत्नी सुनीता देवी ने किया सरेंडर, 5 हजार से अधिक बच्चों की तस्करी का आरोप
रांची में मानव तस्कर पन्नालाल महतो की पत्नी सुनिता देवी ने एनआईए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सुनिता देवी पर 5 हजार से अधिक बच्चों की तस्करी कर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
- जंग जारी है: रूस के ताबड़तोड़ हमले जारी, युद्ध में यूक्रेन की जीत सुनिश्चित करेगा अमेरिका !
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन यूक्रेन पहुंचकर देश के प्रति एकजुटता दिखाई है. वहीं, रूस ने यूक्रेन पर हवा और समुद्र से हमला किया है. यूक्रेनी सैन्य कमान ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर भी गोलाबारी जारी रखी है. वहीं, जेलेंस्की ने कहा, युद्ध के आगामी कुछ दिन बेहद ही अहम. बता दें कि, जंग का आज 47वां दिन है और अब तक यूक्रेन से (45 lakh people left Ukraine) विस्थापित होने वाले लोगों की संख्या 45 लाख तक जा पहुंची है.
- रांची में मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की मूर्ति की हुई चोरी
रांची में चोरी की वारदात दिनोदिन बढ़ती जा रही है. बीती रात कृषि विश्वविद्यालय गेट के पास स्थित शिव मंदिर से भगवान गणेश, कार्तिकेय और नागदेव की मूर्तियां चोरी कर ली गई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
- Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में निकला नवमी का जुलूस, अगले 48 घंटे तक सड़कों पर रहेगा जनसैलाब
हजारीबागः कोरोना काल के 2 साल बाद हजारीबाग में रामनवमी पूरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है. नवमी के दिन कुछ क्लबों ने शोभा यात्रा जोश खरोश के साथ निकाली. हजारीबाग अयोध्या नगरी में तब्दील हो गया.
- लोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त बल की तैनाती, रविवार को भड़की थी हिंसा