रांची:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एआईएफएफ (AIFF ) ने झारखंड फुटबॉल संघ को संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) और नेशनल वुमन चैंपियनशिप (National Womens Championship) में टीम भेजने के लिए मना कर दिया था. लेकिन अब सूचना मिल रही है कि एआईएफएफ (AIFF) के इस निर्देश के बाद राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के हस्तक्षेप किया है. इसके बाद टीम भेजने पर फैसला हुआ है..
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से आयोजित इन प्रतियोगिताओ में झारखंड पुरुष फुटबॉल टीम और महिला फुटबॉल टीम भी हिस्सा लेती रही है. लेकिन झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के आपसी विवाद का हवाला देते हुए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने संतोष ट्रॉफी और महिला चैंपियनशिप में झारखंड की टीमों के भागीदारी पर रोक लगा दी थी. संतोष ट्रॉफी का आयोजन 1 दिसंबर से ओडिशा में होना है. इसके लिए 30 नवंबर को टीम को रिपोर्ट करनी है. वहीं महिला चैंपियनशिप 29 नवंबर से केरल में होगी. इसके लिए टीमों को 26 नवंबर को रिपोर्ट करने को कहा गया है. अब जबकि टीम को भेजा जाना है तो आनन फानन में टीम तैयार हो रही है.
ये भी पढ़ें:झारखंड फुटबॉल संघ में विवाद! खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा