रांचीःमहाराष्ट्र के सांगली में 10 से 15 मई 2022 तक 24वें यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में झारखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है. बुधवार को झारखंड टीम की घोषणा की गई है. इसमें महिला और पुरुष टीम शामिल हैं.
महिला टीम में चयनित खिलाड़ीःअंकिता कुमारी, कीर्ति नाथ, प्रिया कुमारी. सबीना बास्की, सोनी कुमारी, निक्की कुमारी, कीर्ती कुमारी, खुशी कुमारी, अमृता कुमारी, प्राची कुमारी, दीपिका कुमारी और स्नेहा आदि शामिल हैं.
पुरुष टीम में चयनित खिलाड़ीःरितिक राज, शुभम कुमार, शिवम् कुमार गुप्ता, रोहित कुमार, साहिल कुमार राय, तन्मय गाड़ी, सागर उरांव, रवि कुमार, अमन कुमार, आशीष कुमार, अमित दास और मो० आसिफ आदि शामिल हैं.
सभी चयनित खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि अपना 5 पासपोर्ट साइज फोटो, ओरिजिनल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट और ओरिजिनल आधार कार्ड के साथ साथ फोटोकॉपी के साथ 6 मई को 2:00 बजे तक रांची विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर में एसोसिएट सचिव राजेश कुमार सिंह को रिपोर्ट करेंगे. बता दें कि झारखंड वॉलीबॉल संघ की ओर से रांची में चयन ट्रायल आयोजित की गई, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है.