झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हरियाणा में 26वां राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन, झारखंड की टीम हुई रवाना - हरियाणा में रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन

हरियाणा में 26वां राष्ट्रीय सीनियर और जूनियर सब जूनियर रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम रवाना हो गई. 25 से 28 नवंबर 2021 तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 26वां नेशनल सीनियर, जूनियर और सब जूनियर रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.

26th National Road Cycling Championship
झारखंड की साइकिलिंग टीम

By

Published : Nov 23, 2021, 5:48 PM IST

रांची:26वां राष्ट्रीय सीनियर और जूनियर सब जूनियर रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के 26 सदस्यीय टीम मंगलवार को हरियाणा रवाना हुई. 25 से 28 नवंबर 2021 कुरुक्षेत्र हरियाणा में चैंपियनशिप का आयोजन होगा.

इसे भी पढ़ें: मंत्री मिथिलेश ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद AIFF से सुलझा विवाद, संतोष ट्रॉफी और नेशनल वुमन चैंपियनशिप खेलेगी झारखंड टीम


25 से 28 नवंबर 2021 तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 26वां नेशनल सीनियर, जूनियर और सब जूनियर रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में देश की सभी टीमें हिस्सा ले रही हैं. झारखंड का टीम भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में 26 सदस्य टीम रांची से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई.


प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

  • एथलीट (राइडर)
    विकास उरांव- जेएसएसपीएस (रांची)
  • नारायण महतो- जेएसएसपीएस (हजारीबाग)
  • अर्जुन महतो - जेएसएसपीएस (रामगढ़)
  • शुभम कुमार- जेएसएसपीएस (रामगढ़)
  • दीपराज उरांव- जेएसएसपीएस (लोहरदगा)
  • सुशांत उरांव (रांची)
  • अमीर रियाज (गढ़वा)
  • राजेश महतो (सरायकेला खरसावां)
  • सूरज प्रकाश (रामगढ़)
  • अक्षय कुमार (रामगढ़)
  • विभव ठाकुर (रामगढ़)
  • अवनीत सिंह बमराह (टाटास्टील)
  • हरपिंदर सिंह (रांची)
  • संजू कुमारी- जेएसएसपीएस (गुमला)
  • श्वेता कुमारी- जेएसएसपीएस (रामगढ़)
  • सिंधुलता हेंब्रम- जेएसएसपीएस (पश्चिमी सिंहभूम)
  • तारा मिंज- जेएसएसपीएस (गुमला)
  • मिनी हेंब्रम- जेएसएसपीएस (पाकुड़)
  • संतोषी उरांव (लोहरदगा)
  • सरिता कुमारी (लोहरदगा)
  • पुष्पा कुमारी (लोहरदगा)
  • नागेंद्र कुमार (बोकारो)

पुरुष बालक टीम प्रशिक्षक रामकुमार भट्ट, सहायक प्रशिक्षक दिलीप कुमार गुप्ता, बालिका टीम की प्रशिक्षका बलमदीना तिग्गा और टीम मैनेजर दीपक हेंब्रम, सचिव लोहरदगा जिला साइकिलिंग संघ की अगुवाई में टीम अपना प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details