झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BCCI सीनियर महिला वनडे क्रिकेट के फाइनल में पहुंचा झारखंड, 4 अप्रैल को रेलवे से होगा मुकाबला - बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में झारखंड की टीम पहुंच गई है. 4 अप्रैल को झारखंड की टीम रेलवे की टीम के साथ मैच खेलेगी.

jharkhand team reached final of BCCI senior womens ODI cricket
झारखंड टीम

By

Published : Apr 2, 2021, 10:05 AM IST

रांची: झारखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाई है. 4 अप्रैल को रेलवे क्रिकेट टीम के साथ झारखंड महिला क्रिकेट टीम फाइनल खेलेगी.

ये भी पढे़ं-3 अप्रैल को 21 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम हेमंत भी रहेंगे मौजूद


फाइनल में पहुंच झारखंड

बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित है. इस टूर्नामेंट में झारखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है. झारखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम पहली बार सबको अचंभित करते हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. 4 अप्रैल को झारखंड की टीम रेलवे की टीम के साथ फाइनल खेलेगी. रेलवे ने दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.

सेमीफाइनल में झारखंड ने आंध्र प्रदेश को हराया

सेमीफाइनल में झारखंड ने आंध्र प्रदेश को 27 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. झारखंड ने निराली रश्मि के शतक और कप्तान निहारिका प्रसाद की बेहतर गेंदबाजी से आंध्र प्रदेश को मात दिया है. झारखंड के ओपनर बल्लेबाज रश्मि ने 122 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि कप्तान निहारिका ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

खेल प्रेमियों में है उत्साह

पहली बार बीसीसीआई महिला वनडे क्रिकेट के फाइनल में झारखंड की टीम के प्रवेश करने से खेल प्रेमियों में उत्साह है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने तमाम खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं और बधाई दी है.

तीरंदाजी में भी अव्वल
झारखंड की तीरंदाज दीप्ति और टाटा एकेडमी की लक्ष्मी का चयन जूनियर भारतीय तीरंदाज टीम में किया गया है. यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. 2 से 9 मई तक बैंकॉक में आयोजित एशिया कप में यह खिलाड़ी भाग लेंगे. पिछले 4 साल का रिकॉर्ड दीप्ति का बेहतर रहा है. वहीं लक्ष्मी ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है. इसी के आधार पर इन दोनों खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details