झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चतुर्थ सीनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप के लिए दिव्यांग खिलाड़ी चेन्नई हुए रवाना, 14 राज्यों की टीम हो रही शामिल

पैरालंपिक कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हो रहे चतुर्थ सीनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम रवाना हो गई है. टीम को कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता ने शुभकामनाएं दी हैं.

4th Senior Boys Kabaddi Championship for Physically Challenged 2022
4th Senior Boys Kabaddi Championship for Physically Challenged 2022

By

Published : Apr 27, 2022, 8:37 PM IST

रांची:पैरालंपिक कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 29 अप्रैल से 01 मई तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चतुर्थ सीनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप फोर फिजिकली चैलेंज्ड 2022 का आयोजन किया गया है. इस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को झारखंड की टीम रवाना हुई. कबड्डी संघ के महासचिव मुकेश कंचन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 14 राज्यों के दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दुमका में ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे भाग

पैरालंपिक कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सीनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए झारखंड की टीम रवाना हो गई है. झारखंड की टीम में सुधीर कुमार, निशांत कुमार उपाध्याय, वागीश त्रिपाठी, विशाल नायक, मुकेश चौबे, कमलेश उरांव, नसीम अंसारी, विष्णु बाऊरी, धीरज कुमार के साथ टीम के कोच मनोज कुमार शर्मा एवं महासचिव मुकेश कंचन शामिल हैं.

ये सभी खिलाड़ी बुधवार की शाम ट्रेन से चेन्नई के लिए रवाना हुए. टीम के कप्तान सुधीर ने बताया की पिछले वर्ष से बेहतरीन टीम बनी है और इस वर्ष टीम को जीतने की पूरी उम्मीद है. इस दौरान कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता की और सार्थक संस्था की ओर से डॉक्टर पूजा सिन्हा ओर से सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई और हुए जीत की अग्रिम बधाई के साथ टीम को रवाना किया गया. टीम के खिलाड़ियों को सार्थक की ओर से जर्सी प्रदान किया गया. संघ के पदाधिकारी, झारखंड विकलांग जन फोरम, खेल प्रेमियों एवं अन्य दिव्यांगजनों के समूहों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details