झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड टीम की अच्छी शुरुआत, पहले मैच में कर्नाटक को हराया - केरल में नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप

केरल में नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. जिसमें झारखंड की टीम ने कर्नाटक को एक गोल से मात देकर प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत जीत से की है. टीम का दूसरा मैच 1 दिसंबर को गोवा और तीसरा मैच 3 दिसंबर को दिल्ली की टीम के साथ होगा.

National Womens Football Championship
नेशनल विमेन फुटबॉल चैंपियनशिप

By

Published : Nov 29, 2021, 10:33 PM IST

रांची:केरल में आयोजित नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप में लीग के अपने पहले मुकाबले में झारखंड ने कर्नाटक को एक गोल से मात देकर प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत जीत से की है. झारखंड की तरफ से मैच के दूसरे हाफ में परिणीता तिर्की ने गोल दाग कर मैच में झारखंड को बढ़त दिलाई. अच्छे फॉर्म में चल रही टीम का दूसरा मैच 1 दिसंबर को गोवा और तीसरा मैच 3 दिसंबर को दिल्ली की टीम के साथ होगा. राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं: Video: देखिए, फुटबॉल के जादूगर संदीप के अनोखे करतब



ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से लेटर जारी कर झारखंड टीम को संतोष ट्रॉफी और नेशनल विमेन चैंपियनशिप में खेलने पर रोक लगा दी गई थी. बताया जा रहा था कि संघ के पदाधिकारियों के ढुलमुल रवैया के कारण एआईएफएफ ने यह निर्णय लिया है. इस पत्र के बाद खेल विभाग एक्शन में आया. उसके बाद मुख्यमंत्री की पहल पर चयन प्रक्रिया के तहत झारखंड टीम को आनन-फानन में तैयार किया गया और खेल विभाग की अगुवाई में टीम को प्रतियोगिता में शामिल होने भेजा गया है.

टीम का प्रदर्शन बेहतर

काफी परेशानियों से जूझते हुए झारखंड की टीम नेशनल विमेंस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है. शुरुआती दौर में टीम का प्रदर्शन बेहतर देखने को मिल रहा है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन से पहले मैच में कर्नाटक की टीम को मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details