रांची: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के निर्देश पर प्रदेश राजद की कमेटी को भंग कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान चतरा सीट को लेकर उपजे विवाद और लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश राजद में घमासान मचा था.
विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा था
वहीं, अन्नपूर्णा देवी के पार्टी छोड़ने के बाद गौतम सागर राणा को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की कमान की दी थी, लेकिन संगठन में गौतम सागर राणा के कार्यकलाप को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा था.
लालू प्रसाद नाराज थे
बता दें कि पिछले दिनों झारखंड राजद के एक प्रतिनिधिमंडल ने रिम्स के निदेशक से मिलकर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर हर दिन दो बार बुलेटिन जारी करने की मांग की थी. इस पर लालू प्रसाद नाराज थे.
अधिसूचना जारी
उन्होंने गौतम सागर राणा को ऐसी मांग रखने वाले पार्टी के नेताओं को निलंबित करने को कहा था. लेकिन लालू प्रसाद के आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. रविवार की रात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश राजद की कमेटी को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-लातेहार में बुजुर्ग की कथित तौर पर भूख से मौत मामले में सोमवार को होगा खुलासा
झारखंड प्रदेश कमेटी को पूर्णता भंग कर दिया गया है
दरअसल, आरजेडी के तत्कालीन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा सहित 5 लोगों को पार्टी से इस्तीफा देने को कहा गया था, लेकिन गौतम सागर राणा ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर अली ने आरजेडी के झारखंड प्रदेश कमेटी को पूर्णता भंग कर दिया है.