रांची: झारखंड प्रदेश मुखिया संघ ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पंचायतों का पुनर्गठन होने तक जनहित में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. झारखंड में मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की तर्ज पर प्रशासकीय समिति का गठन किया जाए ताकि पंचायतों के कार्यकलाप का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे.
प्रशासकीय समिति के गठन की मांग
प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास कुमार महतो ने अपने पत्र में लिखा है कि पंचायत चुनाव के कारण यहां के लोगों को पंचायत सचिवालय के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा था. अगर यह व्यवस्था जल्द बहाल नहीं हुई तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला से लेकर प्रखंडस्तर के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ेंगे.