झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड स्टेट गेम्स का आयोजन, राज्य भर के 3 हजार खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - खेल गांव स्टेडियम

रांची में तीन दिवसीय झारखंड स्टेट गेम्स का आयोजन किया गया है. पहली बार एसोसिएशन द्वारा इस गेम की मेजबानी की जा रही है. बता दें कि कुल 28 गेमों की प्रतिस्पर्धा आयोजित हो रही है. जिसमें पहली बार तीरंदाजी को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है.

झारखंड स्टेट गेम्स

By

Published : Feb 10, 2019, 2:56 PM IST

रांची: 10 से 12 फरवरी तक झारखंड ओलंपिक संघ के तत्वाधान में झारखंड स्टेट गेम्स का आयोजन रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में की गई है. अरसे बाद आयोजित की गई स्टेट् गेम में राज्य भर के तीन हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

देखें वीडियो

पहली बार तीरंदाजी
बता दें कि झारखंड ओलंपिक संघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय झारखंड स्टेट गेम्स का आयोजन किया गया है. पहली बार एसोसिएशन द्वारा इस गेम की मेजबानी की जा रही है. इस बार कुल 28 गेमों की प्रतिस्पर्धा आयोजित हो रही है. जिसमें पहली बार तीरंदाजी को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-राजहरा कोलियरी की लौटेगी रौनक, उत्पादन शुरू होने की घोषणा से लोगों में जगी उम्मीद

कुल 1,153 पदक

इससे पहले स्टेट गेम में तीरंदाजी को नहीं रखा गया था. स्टेट गेम्स के दौरान तीरंदाजी को रखे जाने से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेयर भी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं. तीन दिवसीय इस गेम में तीन हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में 153 स्वर्ण, 153 रजत और 207 कांस्य पदक के लिए मुकाबले हो रहे हैं. कुल 1,153 पदक खिलाड़ियों के बीच वितरित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details