रांची: 10 से 12 फरवरी तक झारखंड ओलंपिक संघ के तत्वाधान में झारखंड स्टेट गेम्स का आयोजन रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में की गई है. अरसे बाद आयोजित की गई स्टेट् गेम में राज्य भर के तीन हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
पहली बार तीरंदाजी
बता दें कि झारखंड ओलंपिक संघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय झारखंड स्टेट गेम्स का आयोजन किया गया है. पहली बार एसोसिएशन द्वारा इस गेम की मेजबानी की जा रही है. इस बार कुल 28 गेमों की प्रतिस्पर्धा आयोजित हो रही है. जिसमें पहली बार तीरंदाजी को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है.