रांची: जिले में झारखंड स्टेट ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल फूटी चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में राज्य के 5 टीमों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले टीम और खिलाड़ी को इंडियन 'फूटी' टीम में खेलने का मौका मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भी वह खिलाड़ी खेल पाएंगे. टूर्नामेंट के दौरान कोलकाता और ऑस्ट्रेलिया से भी सिलेक्टर पहुंचे. ऑस्ट्रेलियन सिलेक्टर ने झारखंड के खिलाड़ियों को बेहतरीन बताया.
क्या है फूटी गेम
ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल यानी की फूटी ऑस्ट्रेलिया का एक प्रसिद्ध गेम है. इस गेम का लॉन्चिग पहली बार भारत में कोलकाता में हुई थी. पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने आधिकारिक रूप से इस गेम का लॉन्च किया था. इस गेम में फुटबॉल, रग्बी, क्रिकेट, बास्केटबॉल जैसे और भी कई खेल का समावेश है. ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी अपने फिटनेस के लिए इस गेम को अपने अनुरूप डिजाइन किया था और धीरे-धीरे यह गेम इतना लोकप्रिय हुआ कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे खेला जाने लगा.
ये भी देखें- फैशन जगत से जुड़े लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा, कहा- बेहतरीन है पहल, बढ़ रही है जागरूकता