झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा, सिलेक्टर्स ने की सराहना - ऑस्ट्रेलियन सिलेक्टर पहुंचे रांची

रांची में ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में राज्य के 5 टीमों ने हिस्सा लिया है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में कोलकाता और ऑस्ट्रेलिया से सिलेक्टर पहुंचे. जहां ऑस्ट्रेलियन सिलेक्टर ने झारखंड के खिलाड़ियों को बेहतरीन बताया.

Jharkhand State Australian Rules Football Championship 2019 organized in Ranchi
फुटबॉल खेलते खिलाड़ी

By

Published : Dec 1, 2019, 5:05 PM IST

रांची: जिले में झारखंड स्टेट ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल फूटी चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में राज्य के 5 टीमों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले टीम और खिलाड़ी को इंडियन 'फूटी' टीम में खेलने का मौका मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भी वह खिलाड़ी खेल पाएंगे. टूर्नामेंट के दौरान कोलकाता और ऑस्ट्रेलिया से भी सिलेक्टर पहुंचे. ऑस्ट्रेलियन सिलेक्टर ने झारखंड के खिलाड़ियों को बेहतरीन बताया.

देखें पूरी खबर

क्या है फूटी गेम
ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल यानी की फूटी ऑस्ट्रेलिया का एक प्रसिद्ध गेम है. इस गेम का लॉन्चिग पहली बार भारत में कोलकाता में हुई थी. पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने आधिकारिक रूप से इस गेम का लॉन्च किया था. इस गेम में फुटबॉल, रग्बी, क्रिकेट, बास्केटबॉल जैसे और भी कई खेल का समावेश है. ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी अपने फिटनेस के लिए इस गेम को अपने अनुरूप डिजाइन किया था और धीरे-धीरे यह गेम इतना लोकप्रिय हुआ कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे खेला जाने लगा.

ये भी देखें- फैशन जगत से जुड़े लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा, कहा- बेहतरीन है पहल, बढ़ रही है जागरूकता

झारखंड में असीम संभावनाएं
झारखंड में भी इस खेल को लेकर काफी संभावनाएं तलाशी जा रही है. यहां के खिलाड़ी भी इसमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडियन फूटी टीम में झारखंड के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. इसी के तहत इंडियन फूटी टीम का सिलेक्शन को लेकर इन दिनों स्टेट वाइज फूटी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड स्टेट फूटी चैंपियनशिप 2019 का आयोजन राजधानी रांची में किया गया. इस टूर्नामेंट में राज्य के 5 जिलों के टीम हिस्सा ले रही है.

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इंडियन फूटी टीम का हिस्सा बनेंगे. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट में भी भाग लेंगे. टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान कोलकाता समेत ऑस्ट्रेलिया से विशेषज्ञ पहुंचे और झारखंड की टीम को बेहतरीन बताया और इस गेम में झारखंड में असीम संभावनाओं की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details