रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के जरिए 5 बहालियां होनी है. इसे लेकर जेएसएससी तैयारियों में जुटी है. जेएसएससी की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर संशोधित कैलेंडर भी जारी किया गया है. इस संशोधित कैलेंडर के तहत उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2022 (Product Constable Competitive Examination) की फिजिकल फिटनेस टेस्ट अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी. वहीं जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की गई है.
इसे भी पढ़ें:जेएसएससी ने निकाला ITI प्रशिक्षण अधिकारी के 701 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन
कुछ परीक्षाओं की तिथि में हो सकते हैं बदलाव:इसके अलावा सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. वहीं आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी (ITI Training Officers) की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा जून महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित करने की तैयारी की गई है. बताते चलें कि जारी कैलेंडर में तमाम जानकारी उपलब्ध है. जल्द ही इन परीक्षाओं को लेकर विज्ञापन भी जारी होगा. संभावित परीक्षाओं की तिथि भी घोषित हुई है. कुछ प्रतियोगिता परीक्षाओं के संभावित तिथियों में बदलाव किया जा सकता है.
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन:रिम्स में A- श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन होगा. इसके लिए लिखित परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह और रिजल्ट जुलाई प्रथम सप्ताह में दे दिया जाएगा. वहीं इंटर स्तर पर कंप्यूटर नाॅलेज और हिंदी टाइपिंग योग्यता पद के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन होगा. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह, रिजल्ट सितंबर तीसरा सप्ताह में जारी किया जाएगा. इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 (Intermediate Level Competitive Exam) की लिखित परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी. रिजल्ट अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकेगा.
मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 (Matric Level Competitive Exam) लिखित परीक्षा अगस्त के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी. रिजल्ट सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी करने की संभावना है. तकनीकी स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 (Technical Graduate Combined Competitive Exam) की लिखित परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी और परिणाम सितंबर महीने के अंतिम तक जारी किया जा सकता है.