रांची: लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद झारखंड आरजेडी में उथल पुथल का दौर जारी है. इसी बीच आरजेडी के झारखंड प्रदेश कमेटी को भंग कर अभय सिंह का नाम प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से ही लगातार आरजेडी में अभय सिंह का विरोध होने लगा है.
'अभय सिंह की अध्यक्षता स्वीकार नहीं'
झारखंड में आरजेडी दो फाड़ में बटता नजर आ रहा है. एक तरफ निवर्तमान अध्यक्ष गौतम सागर राणा का गुट, तो दूसरी ओर अभय सिंह का गुट. इसी के तहत गौतम सागर राणा के गुट ने पूर्व महासचिव भूतनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में अभय सिंह की अध्यक्षता स्वीकार नहीं होगी.
'पार्टी फिर विचार करे'
गौतम सागर राणा ने कहा कि जिसे आज प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है उसे पूर्व में ही अनुशासन कमेटी के द्वारा पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई थी. लेकिन आज उसे प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है. अभय सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य हैं, उन्हें पार्टी फिर विचार कर पद से हटाए.