झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

7 अप्रैल को झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह, साल 2020 तक के विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री - झारखंड शिक्षा न्यूज

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. समारोह में कुल 9 कोर्स की डिग्री स्टूडेंट्स को दी जाएगी. यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का पहला समारोह है.

1
Jharkhand Raksha Shakti University's convocation

By

Published : Mar 28, 2022, 2:09 PM IST

रांची:झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में 07 अप्रैल को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. समारोह में 2016 से लेकर 2020 तक के विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. दीक्षांत समारोह मे भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थीयों के लिए समारोह से जुड़ी पूरी जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उप्लब्ध है. विद्यार्थी http://www.jrsuranchi.com पर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:झारखंड में 33 नए कॉलेज खोलने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने दी स्वीकृति, रुकेगा विद्यार्थियों का पलायन

इन विषयों के विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री:आंतरिक सुरक्षा की पढ़ाई के लिए देश के तीसरे विश्वविद्यालय झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में कुल 9 कोर्स की पढ़ाई हो रही है. जिसमें एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस, एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एंड फायर सेफ्टी मैनेजमेंट, बीएससी ऑनर्स इन फॉरेंसिक साइंस, बीएससी ऑनर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्योरिटी, बीबीए इन सिक्योरिटी मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन पुलिस साइंस सहित सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस के कोर्स शामिल हैं. इसके लिए 380 सीटें निर्धारित की गई है. दीक्षांत समारोह में इन्हीं कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details