रांची: झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस ने घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया है. यूथ कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार से बढ़ी गैस की कीमतों को वापस लेने की मांग की है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक यूथ कांग्रेस ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
'ढोंग करती है मोदी सरकार'
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि दिल्ली चुनाव के ठीक बाद मोदी सरकार ने अपना असली रूप दिखा दिया है और घरेलू गैस की कीमतों में डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. इससे साफ पता चलता है कि मोदी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण का ढोंग करती है. क्योंकि सरकार ने भले ही महिलाओं को गैस सिलेंडर देने का काम किया है. लेकिन अब उसे भरवाना आम लोगों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है.