झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कम नहीं हो रहे सुबोधकांत के बगावती तेवर, कहा- बर्दाश्त नहीं होगा झारखंड में कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर चलना - Vidhan Sabha Maidan

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की आगामी 30 अक्टूबर को विधानसभा मैदान में प्रमंडलीय रैली आयोजित की गई है. इस रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय अपनी ताकत दिखाएंगे.

कांग्रेस की बैठक

By

Published : Oct 28, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 8:02 PM IST

रांची: 30 अक्टूबर को विधानसभा मैदान में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की आयोजित प्रमंडलीय रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी अपनी ताकत दिखाएंगे. इसकी तैयारी के लिए सोमवार को उन्होंने अपने आवास पर बैठक कर कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में रैली में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बदहाली की जिम्मेदार बीजेपी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

वहीं, उन्होंने पार्टी को सलाह भी दी कि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 की भूमिका कांग्रेस को तय करनी चाहिए. हालांकि यह ना करके पार्टी पिछलग्गू बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इसे किसी कीमत पर एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. इसलिए दिल्ली के कानों तक यहां के कार्यकर्ताओं की आवाज पहुंचे. इसके लिए रैली में पूरा जोर लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने CM रघुवर दास से की मुलाकात, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा और महाराष्ट्र में गलतियां हुईं, वह गलतियां झारखंड में ना हो और समय रहते इसे सुधार लिया जाए. इस पर विशेष फोकस करना चाहिए. क्योंकि अगर हरियाणा और महाराष्ट्र में गलतियां सुधार ली जाती, तो वहां कांग्रेस की सरकार होती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई क्षेत्रीय पार्टी से है. कांग्रेस की प्राथमिकता दूसरी है, जबकि क्षेत्रीय पार्टियों की प्राथमिकताएं दूसरी हैं. कांग्रेस की व्यापक रूप से बीजेपी की नीतियों के खिलाफ लड़ाई है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details