रांची: 30 अक्टूबर को विधानसभा मैदान में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की आयोजित प्रमंडलीय रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी अपनी ताकत दिखाएंगे. इसकी तैयारी के लिए सोमवार को उन्होंने अपने आवास पर बैठक कर कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में रैली में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बदहाली की जिम्मेदार बीजेपी है.
वहीं, उन्होंने पार्टी को सलाह भी दी कि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 की भूमिका कांग्रेस को तय करनी चाहिए. हालांकि यह ना करके पार्टी पिछलग्गू बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इसे किसी कीमत पर एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. इसलिए दिल्ली के कानों तक यहां के कार्यकर्ताओं की आवाज पहुंचे. इसके लिए रैली में पूरा जोर लगाया जाएगा.