झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस ने की पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- ध्यान भटकाने की कोशिश - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि अब तक हुई कार्रवाई में उनके हाथ कुछ नहीं लगा. इससे यह साफ झलकता है कि सरकार के खिलाफ अगर कोई जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

राजेश गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

By

Published : Aug 22, 2019, 3:09 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी की निंदा की है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि देश में चरमराई व्यवस्था से सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा काम कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि देश में बेरोजगारी है, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, युवा बेरोजगार हो रहे हैं. उस पर सरकार का ध्यान नहीं है और जिस मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं, इसमें जबरन कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के द्वारा कई बार उनसे पूछताछ की गई, कई बार रेड भी किए गए. लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगा.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः निजी अस्पताल में बच्चा बेचने का आरोप, बाल कल्याण समिति और पुलिस ने किया बरामद

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने आगे कहा कि जिस तरह से यह गिरफ्तारी हुई है. इससे यह साफ झलकता है कि सरकार के खिलाफ अगर कोई जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. बता दें कि आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार रात को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details