रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी की निंदा की है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि देश में चरमराई व्यवस्था से सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा काम कर रही है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि देश में बेरोजगारी है, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, युवा बेरोजगार हो रहे हैं. उस पर सरकार का ध्यान नहीं है और जिस मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं, इसमें जबरन कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के द्वारा कई बार उनसे पूछताछ की गई, कई बार रेड भी किए गए. लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगा.