रांची: झारखंड पुलिस कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुकी है. सोमवार को राजधानी रांची में 4 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक पुलिस वाला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात था. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी राजधानी रांची से पांच और लोहरदगा से तीन पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
खतरे में पुलिस फोर्स! लालू की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी निकला पॉजिटिव - झारखंड पुलिसकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित
![खतरे में पुलिस फोर्स! लालू की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी निकला पॉजिटिव policemen engaged in protection of Lalu Yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7915780-thumbnail-3x2-police.jpg)
16:25 July 06
खतरे में पुलिस फोर्स,चार पुलिस वाले मिले पॉजिटिव, लालू के सुरक्षा में तैनात पुलिस वाला भी निकला पॉजिटिव
बाल-बाल बचे लालू यादव
लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एक एएसआई भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन राहत की बात यह है कि लालू की सुरक्षा में तैनात एएसआई छुट्टी पर था और वापस लौटने पर उसने पहले अपना कोरोना जांच करवाया. रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया. उसने लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में अपना योगदान फिलहाल नहीं दिया था.
हिंदपिढी थाने से तीन पॉजिटिव
वहीं रांची के हिंदपिढी थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी और दो कंप्यूटर ऑपरेटर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. चारों पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों को रिम्स स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. पुलिस फोर्स में पॉजिटिव केसों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है.