झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार चुनाव के मद्देनजर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर, बिहार से सटे दस जिलों की सीमाएं पूरी तरह सील

बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के दौरान झारखंड से नक्सली किसी तरह की वारदात को अंजाम न देख सके इसके लिए झारखंड बिहार बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस नक्सल क्षेत्रों में विशेष अभियान चला रही है.

jharkhand-police
झारखंड पुलिस

By

Published : Oct 27, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 7:06 PM IST

रांची: बुधवार को बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर झारखंड के दस जिलों की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं. सीमाओं को सील कर चेकनाका पर 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं नक्सल इलाकों में लगातार पुलिस एलआरपी चला रही है.

देखें पूरी खबर
नक्सलियों के खिलाफ लगतार ऑपरेशनबिहार विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के दौरान झारखंड से नक्सली किसी तरह की वारदात को अंजाम न देख सके इसके लिए झारखंड बिहार बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ जंगलों-पहाड़ों में भी पुलिस और केंद्रीय बलों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.गहन जांच के बाद छोड़े जा रहे वाहनबिहार जाने वाले रास्तों से अवैध शराब, हथियार, विस्फोटकों की सप्लायी रोकने के लिए मोबाइल चेकनाके बनाए गए हैं. पुलिस की मोबाइल पार्टी अचानक अभियान भी चला रही है. वहीं बाइक व पैदल पेट्रोलिंग के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन कैमरे से भी मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि नक्सल गतिवधियों पर नजर रखी जा सके. सीमाओं पर चौकसी के लिए एसपीओ को भी अलर्ट किया गया है.शराब, नगदी व विशेष नजरबिहार के सीमावर्ती दस जिलों में सभी संदेहास्पद लोगों पर सर्विलांस रखी जा रही है. बिहार के साथ सूचना के आदान-प्रदान के लिए टीम गठित की गई है. बिहार तक शराब व पैसों की खेंप न पहुंचे इसके लिए पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम भी दस जिलों में गठित की गई है. एक्साइज एक्ट के सभी आरोपियों पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है. आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह ने बताया कि 1 महीने से लगातार बिहार-झारखंड बॉर्डर पर विशेष अभियान के तहत भारी मात्रा में शराब, हथियार और दूसरे तरह के आपत्तिजनक चीजें पकड़ी गई है.



ये भी पढ़ें-आपके वोट से अगर हम जीतते हैं तो हम और मजबूत होंगे, भाजपाइयों को लाठी-डंडे से खदेड़ेंगे: हेमंत सोरेन



कहां-कहां बनाया गया है चेकनाका


साहिबगंज- बिहार के भागलपुर, कटिहार की सीमा
- मिर्जा चौकी एनएच 80, पहाड़पुर, समदानाला घाट, शकुंतला सहाय घाट, गदाइ दरिया पिकेट, कारगिल पिकेट
गोड्डा- भागलपुर व बांका सीमा
- मेहरमां, बेलबड्डा, दिग्गी, हनवारा, अनवरघाट, पट्टू चाक, जनुकटा नगर
देवघर-बांका, जमुई सीमा
- मोहनपुर, जसीडीह, देवीपुर, जसीडीह, रिखिया, तुलसीटांड
दुमका-बांका सीमा
- महादेवगढ़ हंसीडीहा, कोरडाहा, सरीहाट थाना
कोडरमा-नवादा सीमा
- नसरगंज, बघीटांड
गिरिडीह- जुमई सीमा
- सराउन मोड़ चेकनाका, देवरी, थाना सिंहडीह मोड़ चेकनाका
पलामू- रोहतास, औरंगाबाद, गया सीमा
- संगवारा हुसैनाबाद, कबारा, देवरी जपला, हरिहरगंज, पिपरा, कुल्हैया, जपला, हरिहरगंज- बेला, हरिहरगंज- भंगिया, छतरपुर- सिरदिलिया, बोराशरीफ, मनातू
गढ़वा- रोहतास सीमा
- बनकट घाट, परतीघाट, कन्हारा घाट, मेरोअनी घाट, श्रीनगर घाट, डुमरसोटा घाट, पंचडुमर केतर पीएस
चतरा- गया सीमा
- हंटरगंज, नियर पांडेयपुरा पिकेट
हजारीबाग- गया
- चोरदाहा, चौपारण

Last Updated : Oct 27, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details