रांची: छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए नक्सली हमले के बाद झारखंड पुलिस अलर्ट पर है. छत्तीसगढ़ से सटी हुई झारखंड की सीमा पर पुलिस और केंद्रीय बलों का मूवमेंट काफी तेज कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव नजदीक है, चुनाव में अपना प्रभाव डालने के लिए नक्सली झारखंड में भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
मौके की तलाश में नक्सली
झारखंड में पिछले एक साल से नक्सली किसी बड़े हमले के मौके की तलाश में है. पुलिसिया अभियान में नक्सलियों पर भारी पड़ रहे सुरक्षाबलों के मनोबल को तोड़ने के लिए झारखंड में भी बड़े हमले की साजिश रची गई है. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान तबाही मचाने के लिए नक्सलियों ने अलग-अलग राज्यों को टारगेट किया है. इस टारगेट के तहत नक्सली छत्तीसगढ़ में कामयाब हो गए. दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली हमले में चार जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों में से एक झारखंड के धनबाद का रहने वाला था.
अलर्ट पर है पुलिस
झारखंड में भी छत्तीसगढ़ के कांकेर की तरह नक्सली हमला किया जा सकता है. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में इसकी आशंका जताई गई है. इस संबंध में झारखंड पुलिस को सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अलर्ट भेजी गई है. आशंका के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित जिलों के डीआईजी डीसी और एसपी को सूचित किया है. खासकर उन जिलों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है जो जिले दूसरे राज्यों की सीमा से सटे हुए हैं. आशंका जताई गई है कि नक्सली छत्तीसगढ़ में हमला करके झारखंड की तरफ निकले हैं और वहां पनाह लेकर झारखंड में भी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं.