रांची:झारखंड पुलिस में पोस्टिंग प्रमोशन को लेकर अक्सर कई तरह के विवाद सामने आते रहते हैं, तय समय पर प्रमोशन नहीं हो पाने के कारण झारखंड पुलिस में अफसरों की भारी कमी हो गई है. अपने अफसरों को प्रमोशन न देकर झारखंड पुलिस दूसरे केंद्रीय बलों से अधिकारियों को डेपुटेशन पर लाकर उनसे काम चला रही है. जबकि झारखंड हाईकोर्ट ने बहुत पहले ही सभी तरह के प्रमोशन पर लगे रोक को रद्द कर दिया था.
झारखंड पुलिस में ससमय प्रमोशन नहीं होने के कारण अफसरों की कमी हो गई है. वर्तमान में राज्य में सीनियर डीएसपी के कुल 38 पद हैं, जिसमें से 37 पद रिक्त हैं. वहीं एएसपी स्तर के अधिकारियों के लिए 39 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इन रैंक में भी 37 रिक्तियां हैं. गृह विभाग के अनुसार आईपीएस अधिकारियों, केंद्रीय संगठनों से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों से विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों का संचालन किया जा रहा है.
झारखंड पुलिस में अफसरों की भारी कमी! सीनियर DSP, ASP के तकरीबन सभी पद खाली - Jharkhand news
झारखंड पुलिस अफसरों की कमी से जूझ रही है. झारखंड पुलिस में सीनियर डीएसपी, एएसपी के तकरीबन सभी पद खाली हैं. ऐसे में डेपुटेशन पर आए अफसरों से काम लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अपहरण की सूचना पर हलकान रही रांची पुलिस, छापेमारी में खुला किडनेपिंग का राज
प्रमोशन पर जल्द लिया जाएगा नियमानुसार निर्णय:पूरे मामले को लेकर झारखंड विधानसभा में भी सवाल उठाए गए थे. जिसे लेकर विधानसभा में गृह विभाग ने जवाब भी दिया है. गृह विभाग ने बताया है कि अफसरों के प्रमोशन के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक 1 दिसंबर 2020 और 23 दिसंबर 2020 को हुई थी. इसी बीच कार्मिक विभाग ने राज्य में प्रमोशन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. अब प्रमोशन पर लगी रोक हटा दी गई है, ऐसे में सीनियर डीएसपी और एएसपी रैंक में अफसरों की प्रोन्नति के लिए नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा.
प्रमोशन से भरे जाने वाले 24 आईपीएस का पद भी खाली:राज्य में प्रोन्नति से भरे जाने वाले आईपीएस अधिकारियों के भी 24 पद रिक्त हैं. साल 2017 से हुई रिक्तियों पर कोई प्रोन्नति नहीं हो पायी है. राज्य में इन पांच सालों में 24 पद खाली हुए हैं. राज्य गठन के बाद राज्य पुलिस सेवा में बहाल हुए किसी भी डीएसपी को अबतक एक रैंक प्रमोशन नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक, दूसरे जेपीएससी के चार अफसरों की प्रोन्नति को लेकर सहमति बनी है, लेकिन उसपर भी अभी आखिरी निर्णय नहीं हो पाया है.
राजधानी में प्रभार पर चल रहा है पुलिस का काम:किसी भी राज्य की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था बेहद अहम होती है लेकिन लापरवाही का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पिछले 7 महीने से झारखंड की राजधानी रांची प्रभारी अफसरों की सहायता से चल रही है. पिछले 7 महीने से रांची ट्रैफिक एसपी का पोस्ट खाली है. इसके अलावा दो महत्वपूर्ण स्थानों हटिया और सीसीआर में डीएसपी की पोस्टिंग भी कई महीनों से नहीं हुई है. यह सभी पद फिलहाल प्रभार में चल रहे हैं जिसे लेकर सरकार की नीयत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.