रांची:गणतंत्र दिवस के मौके पर विशिष्ट सेवा के लिए मिलने वाले राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक के लिए झारखंड से अभी तक केंद्रीय गृह मंत्रालय को मनोयन नहीं भेजा गया है. मनोयन नहीं मिलने पर एक बार फिर से आईजी मानवाधिकार के ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा गया है.
इसे भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों की आत्महत्या रोकने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने उठाया ये कदम, तैयार की जा रही सूची
हर साल केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक के लिए राज्यों से मनोनयन की मांग की जाती है. लेकिन आदेश के बावजूद झारखंड के कई जिलों के एसपी और पुलिस की अन्य विंग के प्रमुखों ने मनोनयन के लिए पुलिस पदाधिकारियों या कर्मियों का नाम अब तक पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध नहीं कराया है. ऐसे में राज्य पुलिस के आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा ने नए सिरे से पुलिस मुख्यालय को योग्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का त्रुटि रहित मनोनयन उचित माध्यम से मांगा है.
मनोनयन संबंधी सूची के लिए पत्राचार
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के गृह विभाग ने पदकों के लिए मनोनयन की मांग संबंधी पत्र 10 सितंबर को ही भेजा था. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने 20 सितंबर को पहली बार सभी जिलों और विंग के प्रमुखों से पत्र लिखकर मनोनयन की मांग की थी. लेकिन 5 अक्बटूर तक किसी भी जिलों से मनोनयन संबंधी सूची नहीं आने पर मुख्यालय ने नए सिरे से पत्राचार किया है.