रांची: झारखंड के सरायकेला के तिरूलडीह स्थित साप्ताहिक हाट में पुलिस बलों पर हुए हमले और लगातार माओवादी गतिविधियों को लेकर पुलिस ने नई रणनीति बनाई है. राज्य पुलिस मुख्यालय से आईजी आशीष बत्रा ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी, एएसपी अभियान और सीआरपीएफ आईजी को पत्र भेजा है.
क्या है निर्देश
जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह बगैर सूचना ग्रामीण हाटबाजारों में गश्ती में न जाएं. गश्ती में जाने के पहले खुफिया सूचना जुटाएं. साथ ही अलग-अलग टीमों में गश्ती में जाएं, ताकि किसी तरह की वारदात होने पर पुलिस की बाकि टीमें मदद कर सकें. अभियान को अब पूरी तरह गुप्त रखने और अभियान में शामिल जवानों को अभियान में जाने के ठीक पहले जानकारी देने का आदेश दिया गया है. अभियान संबंधी सूचना पर किसी दूसरे स्टेशन को वायरलेस नहीं करने का आदेश भी दिया गया है. पुलिस को अलग-अलग कार्यप्रणाली लगाने का आदेश दिया गया है.
एक ही रास्ते का नहीं करना होगा इस्तेमाल
अभियान में लगे जवानों को आने- जाने के लिए एक ही मार्ग अपनाने पर पूरी तरह रोक लगायी गई है, ताकि उग्रवादी लौटने वाले मार्ग में आईइडी न लगा सकें. जवानों को पुलिस अधिकारियों के द्वारा यह ब्रीफ किया जाएगा कि छोटा विस्फोट होने पर ये न समझे कि उग्रवादियों ने एक ही माइंस लगाया होगा. उग्रवादी संगठनों ने हाल में श्रेणीबद्ध आईइडी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. 26 मई को सरायकेला में श्रेणीबद्ध आईइडी धमाके उग्रवादियों ने किए थे. राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी क्लेमोर माइंस लगाने का अंदेशा जाहिर किया गया है.