राज्यभर में पुलिस की सभी छुट्टियों पर रोक, जानें वजह - झारखंड पुलिस में 7 नवंबर तक सभी छुट्टियों पर रोक
7 नवंबर तक झारखंड पुलिस में सभी छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. बिहार में विधानसभा चुनाव, झारखंड के बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव के कारण छुट्टियों पर रोक लगाई गई है.
रांची: झारखंड पुलिस में सारी छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. राज्य पुलिस के डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
क्या है आदेश में
पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक, 7 नवंबर तक छुट्टियों पर रोक रहेगी. बिहार में विधानसभा चुनाव, झारखंड के बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव के कारण छुट्टियों पर रोक लगाई गई है. सभी जिलों के एसपी या उनके ऊपर के पदाधिकारी ही विशेष परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों को अवकाश दे पाएंगे.