झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में हुए उपद्रव के आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर डीजीपी सख्त, DIG कार्यालय में की समीक्षा - झारखंड न्यूज

रांची में हुए उपद्रव के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो इसे लेकर डीजीपी नीरज सिन्हा खुद निगरानी कर रहे हैं. मंगलवार को डीआईजी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की समीक्षा की.

Jharkhand Police
राजधानी में हुए उपद्रव आरोपियो पर करवाई

By

Published : Jun 14, 2022, 5:56 PM IST

रांचीः 10 जून को रांची में हुए हिंसक घटना के मामले में कार्रवाई की मॉनिटरिंग अब झारखंड पुलिस के डीजीपी नीरज सिन्हा खुद कर रहे हैं. मंगलवार को डीजीपी रांची डीआईजी कार्यालय पहुंचे और अब तक की पुलिस कार्रवाई की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीजीपी ने डीआईजी अनीश गुप्ता को निर्देश दिया है कि फरार चल रहे सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंःरांची हिंसा में शामिल उपद्रवियों के बैनर पोस्टर तैयार, चौक चौराहों पर होगा चस्पा


एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजारःउपद्रव के दौरान उपद्रवियों की ओर से 80 गोलियां चलाए जाने की बात सामने आई है. इसका जिक्र पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में किया गया है. सोमवार को एफएसएल की टीम ने कई जगह से कारतूस जप्त किये हैं. अब यह जांच किया जा रहा है कि वह कारतूस किस तरह के हथियार से चलाए गए थे. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद जांच की कार्रवाई और आगे बढ़ेगी.


हिंसा मामले मे फरार चल रहे छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही छह ऐसे आरोपी भी है जिनका रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. रिम्स में भर्ती सभी नामजद आरोपी है. गिरफ्तार आरोपियों में 3 डोरंडा इलाके है और नाम मो. आरिफ, बेलाल अंसारी और मो. अशफाक मंसूर हैं. सुखदेव नगर इलाके के आरोपी मो. अनीश और हटिया इलाके के आरोपी मो दानिश खान शामिल हैं.

अस्पताल मे इलाजरत लोअर बाजार के मो उस्मान, हिंदपीढ़ी के कुर्बान चौक के शाहनवाज, लोअर बाजार के तबारक, लोअर बाजार के ही अफसर आलम, हिंदपीढ़ी इलाके स्थित लॉज में रहने वाले सरफराज आलम और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सविर अंसारी और हिंदपीढ़ी के मो. मास शामिल हैं. इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पुलिस ने बताया कि कई उपद्रवियों की की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details