रांची: राजधानी रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने ऐहतियातन कदम उठाए हैं. पुलिस मुख्यालय ने लोगों को थाना जाने से बचने की सलाह देते हुए शिकायत ऑनलाइन करने की बात कही है.
झारखंड पुलिस की अपील, थाने आए बगैर ऑनलाइन करें शिकायत - रांची पुलिस की खबरें
रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने ऐहतियातन कदम उठाए हैं. बता दें कि राज्य पुलिस मुख्यालय ने नागरिकों से अपील की है कि थाने में आकर शिकायत करने के बजाय आम लोग ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कराएं.
झारखंड पुलिस मुख्यालय
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में भी स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार पहुंचाने का हो रहा काम, घर बैठे MDM का मजा ले रहे नौनिहाल
बिल्डिंग के बाहर थानों में हो रहा काम
रांची के हिंदपीढ़ी, बरियातू, धुर्वा, चुटिया थाने में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन थानों को 72 घंटे के लिए सील किया गया है. थानों के बाहर ड्राप बॉक्स भी लगाए गए हैं, ताकि थाने पहुंचने वाले शिकायतकर्ता अपनी शिकायत उसपर डाल सकें. विशेष परिस्थितियों के लिए थानेदारों के नंबर भी लगाए गए हैं.