झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड पंचायत चुनाव 2022: पहले चरण का नामांकन शनिवार से होगा शुरू, चुनाव आयोग ने की तैयारी पूरी - Jharkhand news

झारखंड में पंचायत चुनाव में पहले चरण की नामंकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी. 14 मई को पहले चरण में रांची सहित 21 जिलों में वोटिंग होगी जिसमें 16757 पदों के लिए मतदान होगा.

Jharkhand Panchayat Election 2022
Jharkhand Panchayat Election 2022

By

Published : Apr 15, 2022, 5:02 PM IST

रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शनिवार 16 अप्रैल से शुरू हो रही है. अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पर्चा 16 से 23 अप्रैल तक भरे जाएंगे. नामांकन पर्चा भरने का समय दिन के 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है. पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर रांची सहित 21 जिलों के 72 प्रखंडों में निर्वाचन होगा.

ये भी पढ़ें:झामुमो का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- पंचायत चुनाव प्रभावित करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों का हो रहा झारखंड दौरा

पहले चरण में 14 मई को कुल 16757 पदों के मतदान होगा जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146, पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127, ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद शामिल हैं. कोटिवार अगर सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं जो कुल पद का 58.22% है. महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है.

पहले चरण में रांची के चार प्रखंड में होगा मतदान:पहले चरण में रांची के चार प्रखंडों में मतदान होगा जिसमें बुंडू, राहे, सोनाहातू, तमाड़ शामिल है. राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन होगा और उस दौरान अभ्यर्थी को शपथपत्र लेकर नामांकन पर्चा जमा करना होगा. समर्थकों की भीड़ लेकर नामांकन स्थल पर आना प्रतिबंधित रहेगा.

नामांकन पर्चा में हर कॉलम को भरना अनिवार्य होगा. अगर कोई कॉलम खाली रहता है तो उसे अभ्यर्थी को नोटिस भेजकर निर्वाचन कर्मियों द्वारा भरवाया जा सकता है. पहले चरण में 16 से 23 अप्रैल तक नामांकन पर्चा भरे जाने के बाद आयोग द्वारा नामांकन पत्रों की जांच 25 से 26 अप्रैल तक की जाएगी. इसके बाद 27 और 28 अप्रैल को नाम वापसी की तारीख रखी गई है. चुनाव आयोग द्वारा 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details