झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के निर्भयाकांड के आरोपी को CBI ने 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया, सामने आएंगे कई सुराग - रांची पुलिस

चर्चित निर्भयाकांड रांची बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा की हत्या के आरोपी राहुल राय को सीबीआई ने 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. रांची के इस निर्भयाकांड से जुड़े मामले में अभी कई अहम सुराग मिलना बाकी है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 24, 2019, 7:37 PM IST

रांची: चर्चित निर्भयाकांड बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा की हत्या के आरोपी राहुल राय को सीबीआई ने 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. आरोपी से सीबीआई द्वारा घटना से संबंधित पूछताछ कर राज उगलवाई जाएगी. न्यायाधीश अजय कुमार गुड़िया की अदालत ने सीबीआई को 5 दिनों का रिमाड का आदेश दिया है.

झारखंड निर्भयाकांड में आरोपी रिमांड पर

शुक्रवार को लखनऊ से हुई थी गिरफ्तारी
शुक्रवार देर रात लखनऊ से गिरफ्तार कर राहुल राय को शनिवार को रांची स्थित व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार गुड़िया की अदालत में पेश किया गया था. जहां से अदालत ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

निर्मम हत्या
जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल राय अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल पर लखनऊ जेल से नालंदा आया था. इसी बीच मौका देख कर सुरक्षाकर्मियों को शराब पिलाया और वहां से रांची भाग आया. इसी बीच बूटी बस्ती की छात्रा को अकेला देख सबसे पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और जिसके बाद मोबिल छिड़ककर जला उसकी निर्मम हत्या कर दी.

सिविल कोर्ट में पेशी
घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया. इस मामले पर पुलिस और सीआईटी के हाथ काफी दिनों तक खाली रहने के बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. जिसके बाद सीबीआई ने लंबे समय के बाद लखनऊ से आरोपी को गिरफ्तार कर रांची स्थित सिविल कोर्ट में पेश किया.

16 दिसंबर 2016 की वारदात
दरअसल, रांची के बूटी बस्ती में 16 दिसंबर 2016 को बीटेक की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी जलाकर हत्या कर दी गई थी. सीबीआई अपने अनुसंधान के क्रम में रांची में घटे मामले पर लिंक जोड़ते हुए लखनऊ पहुंची. जहां सीबीआई को पता चला कि राहुल राय ने लखनऊ में भी एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद इसी तरह का घटना का अंजाम दिया था. इस मामले में लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था. वहां से वह पैरोल पर नालंदा अपने घर आया था. इसी बीच रांची में घटना को अंजाम देने के बाद वह फिर वापस लखनऊ भाग गया था.

ये भी पढ़ें-बेडरूम में पत्नी को दोस्त की बाहों में देख आग बबूला हुआ पति, सिर धड़ से कर दिया अलग

कई अहम सुराग सामने आएंगे
रांची के इस निर्भयाकांड से जुड़े मामले में अभी कई अहम सुराग मिलना बाकी है. सीबीआई द्वारा आरोपी से पूछताछ के बाद कई अहम सुराग सामने आएंगे. मामले में आखिर और किन-किन लोगों की संलिप्तता थी. जिसको लेकर अदालत से सीबीआई ने पूछताछ के लिए आरोपी को 5 दिनों के लिए रिमांड में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details