झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

1 अक्टूबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - NEWS TODAY OF IST OCTOBER

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज जन्मदिन, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 की लॉन्चिंग, आज से लागू होगा नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे इटखोरी ग्रिड का उद्घाटन, 2 हजार 354 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव, अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस. पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

1 अक्टूबर की बड़ी खबरें
JHARKHAND NEWS TODAY

By

Published : Oct 1, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 8:10 AM IST

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज जन्मदिन

देश के 14 वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज (1 अक्टूबर) 76 वां जन्मदिन है. राष्ट्रपति कोविंद का जन्म आज ही के दिन 1945 में उत्तर प्रदेश में कानपुर के परौंख गांव में हुआ था.

  • स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 की लॉन्चिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 अक्टूबर ) स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का शुभारंभ करेंगे. सभी शहरों को 'कचरा मुक्त' और 'जल सुरक्षित' बनाने के लिए ये मिशन तैयार किए गए हैं.

देखें वीडियो
  • आज से लागू होगा नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम

आज (1 अक्टूबर ) से नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है, नई व्यवस्था के तहत बैंकों को पेमेंट ड्यू डेट से 5 दिन पहले ग्राहक के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजना होगा.

  • सीएम हेमंत सोरेन करेंगे इटखोरी ग्रिड का उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (1 अक्टूबर) चतरा स्थित इटखोरी ग्रिड का उद्घाटन करेंगे. इस ग्रिड के उद्घाटन के साथ ही कोडरमा, चतरा, हजारीबाग में जेबीवीएनएल बिजली की आपूर्ति करेगा.

  • शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के खिलाफ आज सुनवाई

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत पांच लोगों पर 2.29 करोड़ के गबन का आरोप लगाया गया है. झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी के प्राचार्य डेगलाल राम ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ धनबाद कोर्ट में शिकायतवाद दायर किया है जिस पर आज ( 1 अक्टूबर) सुनवाई होगी.

  • रांची सिविल कोर्ट में आज से फिजिकल सुनवाई

कोरोना के कारण लंबे समय से बंद रांची सिविल कोर्ट में आज से फिजिकल सुनवाई शुरू हो जाएगी.

  • झारखंड हाई कोर्ट भवन मामले में सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मामले में दायर जनहित याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस एसएन प्रसाद और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की अदालत में मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • वॉटर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलांस अभियान की लॉन्चिंग

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की तरफ से आज स्टेट लेवल वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलांस अभियान को लांच किया जाएगा. रांची के कांके में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी.

  • 2 हजार 354 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव

रेलवे आज (1 अक्टूबर) से अपनी सेवाओं में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. देश में चलने वाली 2354 ट्रेनों के टाइम टेबल में फेरबदल किया गया है. जो आज से लागू हो जाएगा.

  • अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस

आज (1 अक्टूबर) अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस है, वृद्धों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ये दिवस मनाया जाता है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details