झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

5 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - BJP State President Santhal Pargana stay

आज मनाया जाएगा शिक्षक दिवस, झारखंड के शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का संथाल परगना प्रवास, पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की शुरुआत, आज ट्विटर पर ट्रेंड होगा 'मैं हूं धनबाद', यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा आज, पढ़ें झारखंड की बड़ी खबरें.

न्यूज टुडे झारखंड
JHARKHAND NEWS TODAY

By

Published : Sep 5, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 8:26 AM IST

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • आज मनाया जाएगा शिक्षक दिवस

हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन शिक्षकों को समर्पित होता है, यह दिन भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

  • झारखंड के शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार

देश में 5 सितंबर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाया जाएगा और शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की शुरुआत की जाएगी. इस साल 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 5 सितंबर को दिया जाएगा. जमशेदपुर के शिक्षक मनोज कुमार को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

देखें वीडियो
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का संथाल परगना प्रवास

आज से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का संथाल परगना प्रवास शुरू होगा, 10 दिनों तक चलने वाले इस दौरे का आगाज बाबा बैद्यनाथ की नगरी से होगा.

  • आज ट्विटर पर ट्रेंड होगा 'मैं हूं धनबाद'

गया पुल जाम से त्रस्त धनबाद के लोग आंदोलन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेंगे. आज जाम को दिखाते हुए ट्विटर पर 'मैं हूं धनबाद' ट्रेंड कराने की मुहिम शुरू की जाएगी.

  • यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा आज

राजधानी रांची के 67 परीक्षा केंद्रों पर आज यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा एक पाली में ली जाएगी. परीक्षा 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी.

  • जेई और लेखा लिपिक परीक्षा आज

राज्य के कई जिलों में आज जेई और लेखा लिपिक की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जाएगी. पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर की अनुबंध पर बहाली होगी, जिसे लेकर परीक्षा आयोजित की जा रही है.

बाढ़ के कारण बिहार में कई ट्रेनें रद्द

हायाघाट और थलवारा स्टेशन के बीच पुल के पास बढ़ते जलस्तर के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर 5 और 6 सितंबर को कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है.

  • यूपी में किसानों की महापंचायत आज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज नए किसान कानून के खिलाफ महापंचायत का आयोजन होगा, देशभर के 3 सौ किसान संगठन पंचायत में शामिल होंगे.

  • मासिक शिवरात्रि आज

हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है. भाद्रपद मास में 5 सितंबर को मासिक शिवरात्रि का योग है. इस दिन विधि- विधान से भगवान शिव की पूजा- अर्चना की जाती है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details