झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

26 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - भारत बंद के समर्थन में मशाल जुलूस

आज पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात', गृह मंत्री से मिलेगा सर्वदलीय शिष्टमंडल, 10 राज्यों के सीएम के साथ केंद्रीय गृहमंत्री की बैठक, ग्रामीण विकास सचिव आज आएंगे झारखंड, झारखंड में दिखेगा 'गुलाब' चक्रवात का असर, पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

26 सितंबर की बड़ी खबरें
news today

By

Published : Sep 26, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:57 AM IST

  • आज पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (26 सिंतबर) 'मन की बात' करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम झारखंड के खूंटी जिला के केलो गांव में संचालित आदर्श बांस करियर समिति की संचालिक मीरा देवी समेत 11 अन्य महिलाओं से संवाद करेंगे. मीरा देवी बांस की सामग्री बनाकर खुद के साथ कई दूसरी महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं.

  • गृह मंत्री से मिलेगा सर्वदलीय शिष्टमंडल

जातिगत जनगणना की मांग को लेकर झारखंड का सर्वदलीय शिष्टमंडल आज (26 सितंबर) शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेगा. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दिल्ली गए शिष्टमंडल में बीजेपी को छोड़कर विभिन्न दलों के नेता शामिल रहेंगे. इस शिष्टमंडल के पीएम से भी मिलने की संभावना है.

देखें वीडियो
  • 10 राज्यों के सीएम के साथ केंद्रीय गृहमंत्री की बैठक

10 नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ आज (26 सितंबर) गृहमंत्री हाई लेवल मीटिंग करेंगे. बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. बैठक में नक्सलवाद से निपटने की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी.

  • पंजाब कैबिनेट का विस्तार

चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद आज (26 सितंबर) पंजाब में कैबिनेट का विस्तार होगा. मंत्रीमंडल में कई नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. साथ ही 5 पुराने मंत्रियों की छुट्टी की भी संभावना है.

  • ग्रामीण विकास सचिव आज आएंगे झारखंड

केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा आज (26 सितंबर) झारखंड दौरे पर आयेंगे. तीन दिनों के अपने दौरे में वे राज्य में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

  • भारत बंद के समर्थन में मशाल जुलूस

27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का झारखंड में कई राजनीतिक दल समर्थन करेंगे. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कांग्रेस, झामुमो और अन्य दलों की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. भारत बंद के समर्थन में आज (26 सितंबर) शाम मशाल जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया गया.

  • चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव

चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव आज (26 सितंबर) होगा. 2021-23 सत्र के अध्यक्ष समेत 17 पदों के लिए चुनाव होगा जिसमें 337 मतदाता वोटिंग करेंगे.

  • झारखंड में दिखेगा 'गुलाब' चक्रवात का असर

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया है. आज (26 सितंबर) रात तक इसके चक्रवात में तब्दील होने की चेतावनी जारी की गई है. इस चक्रवात का असर धनबाद और उसके आसपास के इलाके में दिखेगा. खाड़ी में आने वाले इस चक्रवात का नाम गुलाब है, जिसका नामकरण पाकिस्तान ने किया है.

  • पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतगणना

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतगणना की जाएगी. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में काउंटिंग हो रही है. आवश्यकता पड़ने पर मतगणना का कार्य अगले दिन सोमवार को भी किया जाएगा.

  • ईट राइट कैंपेन के तहत दौड़ का आयोजन

साहिबगंज में ईट राइट कैंपेन के तहत आज दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. सही खानपान को बढ़ावा देने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details