दुनियाभर में मनाया जा रहा क्रिसमस डे
भारत समेत दुनियाभर में कोरोना गाइडलाइंस के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है. हालांकि, महामारी के प्रकोप के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है और चर्च के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और क्रिसमस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं.
पीएम मोदी का किसान संवाद कार्यक्रम
आज ‘सुशासन दिवस’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने के लिए देशभर में बीजेपी का कार्यक्रम होगा. केंद्रीय मंत्री, सांसद, पार्टी पदाधिकारी और विधायक आदि देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों के बीच मौजूद रहेंगे.
झारखंड के किसानों के खाते में आएंगे रुपये
प्रधानमंत्री किसान योजना की तीसरी किस्त के रूप में झारखंड के 22.50 लाख किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये 25 दिसंबर को आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे.
क्रिसमस पर रिक्शा चालकों को भोजन
इस वर्ष कोरोना के कारण सादगी के साथ क्रिसमस मनाने की आर्चबिशप ने अपील की है. आज 1500 रिक्शा चालकों को भोजन कराया जाएगा.
सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी अटल जयंती
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस (25 दिसंबर) सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक स्कूल शिक्षक के परिवार में हुआ था.