झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

24 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का आज तीसरा दिन, गूगल की याचिका पर आज सुनवाई, झारखंड में आज से खुलेंगे 6 से 8 तक की कक्षाएं, खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी सांसद, आज संकष्टी चतुर्दशी, बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान. पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

24 सितंबर की बड़ी खबरें
JHARKHAND NEWS TODAY

By

Published : Sep 24, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 8:06 AM IST

  • पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का आज तीसरा दिन

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का आज तीसरा दिन है. पीएम मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

  • गूगल की याचिका पर आज सुनवाई

दिल्ली उच्च न्यायालय गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा जारी जांच से जुड़ी जानकारी मीडिया को कथित तौर पर लीक होने के खिलाफ इंटरनेट कंपनी की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है. याचिका, मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है और अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करने की स्वीकृति दी है.

देखें वीडियो
  • झारखंड में आज से खुलेंगे 6 से 8 तक की कक्षाएं

सरकार की अनुमति के बाद आज (24 सितंबर) से झारखंड में छठी से 8वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. 18 माह बाद इन कक्षाओं के संचालन को लेकर कई निजी स्कूलों में तैयारी की गई है.

  • हाई कोर्ट के नए भवन मामले में सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में आज (24 सितंबर) हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. जस्टिस एसएन प्रसाद और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की अदालत में मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी सांसद

कोडरमा में आज (24 सितंबर) सांसद आवास के कार्यालय सभागार में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसके तहत ही खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है.

  • मेधा डेयरी प्लांट का निरीक्षण

साहिबगंज में आज झारखंड सरकार की मेधा डेयरी प्लांट का जीएम निरीक्षण करेंगे. अक्टूबर के अंत तक इस प्लांट के शुरू होने की उम्मीद है.

  • पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान

बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. पहले फेज में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है.

  • आज संकष्टी चतुर्दशी

आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. इसे विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. आज इसकी शुरुआत सुबह 8 बजकर 29 मिनट पर होगी, साथ ही इसका समापन 25 सिंतबर को सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर होगा.

  • आईपीएल में आज RCB और CSK के बीच मुकाबला

आईपीएल में आज RCB और CSK के बीच शाम 7 बजे से मुकाबला शुरू होगा. इससे पहले गुरुवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें कोलकाता की टीम विजयी रही थी.

Last Updated : Sep 24, 2021, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details