झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

20 अक्टूबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन, जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज, पोषण सखी कर्मचारी करेंगी आंदोलन, LPA याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई. पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

20 अक्टूबर की बड़ी खबरें
JHARKHAND NEWS TODAY

By

Published : Oct 20, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:49 AM IST

  • लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा मामले में सुनवाई होगी. हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी. मामले में अभी तक केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

  • कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आज उद्घाटन करेंगे. राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत 12 अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

देखें वीडियो
  • जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज

सिमडेगा में आज (20 अक्टूबर) 11वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का सीएम हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे. 30 अक्टूबर तक ये प्रतियोगिता चलेगी.

  • आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आरएस शर्मा आज रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने के बाद वे सदर अस्पताल में संचालित की जा रही आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करेंगे.

  • LPA याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

छठे जेपीएससी मामले में दायर एलपीए याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • पोषण सखी कर्मचारी करेंगी आंदोलन

आज (20 अक्टूबर) लंबित वेतन की मांग को लेकर पोषण सखी कर्मचारी आंदोलन करेंगी. 8 महीने से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, दुमका, गोड्डा जिलों में पोषण सखी भूख हड़ताल पर बैठेंगी.

  • सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल आज

चार दिवसीय झारखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच होगा. टूर्नामेंट के समाप्त होने के साथ ही झारखंड को जहां दिन स्टेट कट ऑफ बैडमिंटन प्लेयर मिलेगा वहीं दूसरे खिलाड़ियों की रैंकिंग भी तय हो जाएगी.

  • व्यवसायी संघ हैदरनगर ने बंद लिया वापस

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह की उपायुक्त पलामू और आरक्षी अधीक्षक पलामू के साथ वार्ता के बाद व्यवसायी संघ हैदरनगर ने अनिश्चित कालीन बाजार बंद वापस ले लिया है. आज (20 अक्टूबर) से हैदर नगर की सभी दुकानें खुलेंगी.

  • आज पटना पहुंचेंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज पटना पहुंच रहे हैं. वे पटना में तीन दिनों तक रहेंगे. गुरुवार को विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे. शुक्रवार को पटना सहिब गुरुद्वारा और महावीर मंदिर जाएंगे. इसको लेकर पटना में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

  • 36 जिलों के 53 प्रखंडों में पंचायत चुनाव

बिहार के 36 जिलों के 53 प्रखंडों में आज पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. 75,808 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details