- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा मामले में सुनवाई होगी. हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी. मामले में अभी तक केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आज उद्घाटन करेंगे. राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत 12 अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
- जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज
सिमडेगा में आज (20 अक्टूबर) 11वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का सीएम हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे. 30 अक्टूबर तक ये प्रतियोगिता चलेगी.
- आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आरएस शर्मा आज रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने के बाद वे सदर अस्पताल में संचालित की जा रही आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करेंगे.
- LPA याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
छठे जेपीएससी मामले में दायर एलपीए याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
- पोषण सखी कर्मचारी करेंगी आंदोलन