पर्यावरणीय चुनौती पर विशेष कार्यक्रम, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल
आईएमएस और एनएसएस रांची विश्वविद्यालय के साथ युगांतर भारती के संयुक्त तत्वाधान में कोविड के पश्चात पर्यावरणीय चुनौती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल.
पश्चिम बंगाल कमेटी की बैठक में सीएम हेमंत
राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी आरंभ की है. इस सिलसिले में आज कोलकाता में संगठन की पश्चिम बंगाल कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष सह हेमंत सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शिरकत करेंगे.
पाकुड़ में बाबूलाल मरांडी का पत्रकार सम्मेलन
पाकुड़ में आज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पत्रकार को संबोधित करेंगे. इस पत्रकार सम्मेलन में सरकार को घेरने की तैयारी होगी. बाबूलाल पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर हमलावर हैं.
झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का अंतिम मौका
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का आज अंतिम अवसर है. झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस कोर्स में एडमिशन के लिए मॉप अप राउंड की तैयारी शुरू कर दी है.
सरायकेला में मानव श्रृंखला
सरायकेला में कृषि कानून के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा संयुक्त रूप से मानव श्रृंखला बनाकर किया जाएगा विरोध.