झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

20 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - 20 दिसंबर की खबरें

पर्यावरणीय चुनौती पर विशेष कार्यक्रम, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल, पश्चिम बंगाल कमेटी की बैठक में सीएम हेमंत होंगे शामिल, पाकुड़ में बाबूलाल मरांडी का पत्रकार सम्मेलन करेंगे, झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का अंतिम मौका.

jharkhand news today of 20 december
20 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 20, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 7:22 AM IST

पर्यावरणीय चुनौती पर विशेष कार्यक्रम, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल

आईएमएस और एनएसएस रांची विश्वविद्यालय के साथ युगांतर भारती के संयुक्त तत्वाधान में कोविड के पश्चात पर्यावरणीय चुनौती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल.

देखें पूरी खबर

पश्चिम बंगाल कमेटी की बैठक में सीएम हेमंत

राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी आरंभ की है. इस सिलसिले में आज कोलकाता में संगठन की पश्चिम बंगाल कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष सह हेमंत सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शिरकत करेंगे.

पाकुड़ में बाबूलाल मरांडी का पत्रकार सम्मेलन

पाकुड़ में आज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पत्रकार को संबोधित करेंगे. इस पत्रकार सम्मेलन में सरकार को घेरने की तैयारी होगी. बाबूलाल पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर हमलावर हैं.

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का अंतिम मौका

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का आज अंतिम अवसर है. झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस कोर्स में एडमिशन के लिए मॉप अप राउंड की तैयारी शुरू कर दी है.

सरायकेला में मानव श्रृंखला

सरायकेला में कृषि कानून के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा संयुक्त रूप से मानव श्रृंखला बनाकर किया जाएगा विरोध.

बिहार में वनपाल की परीक्षा

बिहार में आज वनपाल की परीक्षा आयोजित होगी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इस दौरान जंक्शन पर अधिक भीड़ हो सकती है.

शिवराज सिंह चौहान करेंगे वनाधिकार पट्टा का वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के ग्राम भिलाई में आज वनाधिकार पट्टा का वितरण करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12:30 बजे ग्राम भिलाई पहुंचेंगे.

किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के सभी गांवों में आज 11 से 1 बजे तक सभाएं आयोजित की जाएंगी. इस दौरान किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस

अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. यह दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों के बीच आपसी भाईचारा विश्व बंधुत्व शांति और एकता को कायम करने के लिए मनाया जाता है. इसकी शुरुआत सन 2005 से संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल से हुई.

अभिनेता सोहेल खान का जन्मदिन

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का आज 50वां जन्मदिन है. सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर 1970 को हुआ था.

Last Updated : Dec 20, 2020, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details